दरोगा ने पीड़ित को धक्का देकर थाने से भगाया
वीडियो वायरल, जानकीपुरम थाने का मामला
लखनऊ। जानकीपुरम थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराने आए पीड़ित पक्ष और पुलिस के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को धक्का देकर थाने से निकल जाने को कहा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित पक्ष खुद को वकील बता रहा है, लेकिन एक पुलिसकर्मी उसको धक्का देकर भगा रहा है।
अभिषेक पुरम जानकीपुरम निवासी अमन शुक्ला अपने निजी काम से थाने के सामने से मंदिर वाली गली में जा रहे थे। वहां पर ओम नाम का लड़का अपने भाई प्रशांत के साथ नशे की हालत में घूम रहा था। अमन के गुजरते ही दोनों ने गाली दे दी। इस पर अमन ने अपनी गाड़ी रोक दी। तभी ओम ने थप्पड़ मार दिया। जिसका विरोध किया तो प्रशांत ने पिस्टल निकालकर सटा दी और ओम ने बांके से हमला कर दिया। इसके बाद प्रशांत हवाई फायर करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। ओम ने दो-तीन वार फिर से किए। तभी वहां अमन का दोस्त कपिल पहुंच गया। उसे भी गाली देते हुए बांके से हमला कर दिया। जिसमें कपिल की उंगली टूट गई।
शोर शराबा होता देख वहां भीड़ जुट गई। भीड़ ने ओम को पकड़ लिया। जबकि प्रशांत पिस्टल लहराकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने लेकर आ गई। घटना की जानकारी मिलते अमन के परिचित थाने पहुंचे। जहां किसी बात को लेकर पुलिस से बहस शुरू हो गई। पीड़ित पक्ष के लोग खुद को वकील बता रहे थे।
थाने में मौजूद एक दरोगा उसको धक्का देकर भाग जाने की धमकी दे रहा था। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि प्रकरण दो पक्षों के मध्य मारपीट से संबंधित है, कुछ लोगों द्वारा दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा था, जिनको समझा कर भेज दिया गया है, पीड़ित की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l
टिप्पणियां