Kushinagar : कार में मिली चार पेटी अंग्रेजी शराब, जब्त
• मोतिहारी के दो शराब तस्कर गिरफ्तार
कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन और निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को थाना तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव के पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को लग्जरी वाहन से तस्करी कर ले जायी जा रही 04 पेटी अंग्रेजी शराब कार में पकड़ी गयी। कार सहित कुल कीमत लगभग 05 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही हैं। साथ ही दो अभियुक्तों चुटून कुमार पुत्र नवल पटेल व अभय कुमार पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी ग्राम कोटवा थाना कोटवा जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 019/2024 धारा 60/72 Ex Act में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां