पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने छोड़ी सपा, भाजपा में शामिल
By Harshit
On
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों के नेताओं का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को दो पूर्व विधायक व एक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने राज्य मुख्यालय पर पूर्व विधायक दिलीप कमार वर्मा (बहराइच), सपा नेता पूर्व विधायक माधुरी वर्मा (बहराइच) तथा सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम कुमार उर्फ चिंकू यादव (सिद्धार्थनगर) को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
सिद्धार्थनगर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम कुमार उर्फ चिंकू यादव के साथ बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य, नगर पंचायतों के पार्षद तथा स्थानीय सपा नेता भाजपा परिवार में शामिल हुए। भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने सपा नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलने वाली विकास यात्रा के साथ बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी के जुड़ने से भाजपा मजबूत होगी।
आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में तथा बूथों पर भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे और अबकी बार 400 पार के मोदी जी के संकल्प को पूर्ण करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कान्ताकर्दम, प्रदेश मंत्री शंकर गिरि, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे तथा डा.अंकुश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 18:04:35
बस्ती - साऊघाट विकास खंड के ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में डीडीओ,बीडीओ,सचिव,प्रधान प्रतिनिधि रजवन्त यादव ने पंचायत भवन परिसर व...
टिप्पणियां