नगर निगम और पीडब्ल्यूडी में ठनी, पांच भवन सील

नगर निगम पर पीडब्ल्यूडी का 1.70 करोड़ रुपये बकाया

नगर निगम और पीडब्ल्यूडी में ठनी, पांच भवन सील

  • मेडिकल कॉलेज के पास अतिक्रमण भी टीम ने हटाया

लखनऊ। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी में विभाग के बीच रार नजर आई है। हाउस टैक्स बकाया होने पर नगर निगम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के पांच भवन सील कर दिये। शनिवार नगर आयुक्त  के आदेश नगर निगम जोन दो ने मालवीय नगर वार्ड में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की। नगर निगम के मुताबिक यह कार्रवाई बकाया गृहकर की राशि वसूल करने के उद्देश्य से की गई है।

इस विशेष अभियान में कई महत्वपूर्ण भवनों पर सीलिंग की गई, जिनमें मुख्य रूप से गोदाम, सेन्ट्रल स्टोर, और सेन्ट्रल गोदाम जैसे भवन शामिल थे। इन भवनों पर कुल बकाया गृहकर की राशि एक करोड़ 70 लाख रुपये थी, जो नगर निगम के लिए एक बड़ी राशि है। 

नगर निगम के मुताबिक गोदाम और रेजीडेन्सी पर 38 लाख 97 हजार रूपये बकाया है। ऐसे ही विभिन्न भवनों पर कुल 1 करोड़ 70 लाख  रुपये की राशि बकाया है। जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी इस दौरान मौजूद रही। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां