बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
लखनऊ। राजधानी के सआदतगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की घर में जलकर मौत हो गई। महिला घर में अकेली थी और बेटे व बहू किसी रिश्तेदारी में गये थे। वापस लौटे तो घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
रामलखन कश्यप पुत्र स्व. गंगादीन कश्यप निवासी पुरानी घियाई द्वारा थाना सआदतगंज पर सूचना दिया कि वह 20 नवंबर को अपनी पत्नी व पुत्री के साथ रनीपारा थाना माल लखनऊ एक निमंत्रण में गए थे एवं उनकी माता श्यामा देवी उम्र करीब 70 वर्ष घर पर अकेली थी, जो कि मानसिक रूप से बीमार थी। वह निमंत्रण से मंगलवार को जब अपने घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है खिड़की से अंदर देखने पर देखा कि उनकी माता जी जली हुई अवस्था में फर्श पर पड़ी है।
इस सूचना पर एसआई अजय कुमार चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका श्यामा देवी उपरोक्त के दो पुत्र है। मृतका घर पर अकेली थी, रात में ठंड लगने पर कुछ जलाया। आग उनकी साड़ी को पकड़ लिया। संभवत: भाग नहीं पायी और मौत हो गई। महिला के बेटे और बहू रिश्तेदारी में गये थे।
टिप्पणियां