डीएम ने किया कार्यालय नलकूप खण्ड का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश

डीएम ने किया कार्यालय नलकूप खण्ड का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कार्यालय नलकूप खण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने कार्यालय नलकूप खण्ड के समस्त कक्षों को देखा। उन्होने पाया कि इस कार्यालय में कुल 17 कर्मचारी है और सभी कर्मचारी उपस्थित है। कार्यालय में नलकूप शिकायत सम्बन्धी हेलो रजिस्टर बनाया गया है। नलकूप शिकायत के सम्बन्ध में प्रतिदिन 10 व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क किया जाता है, जिसका अंकन हेलो रजिस्टर पर किया गया है।
इस दौरान उन्होने परमेन्द्र कुमार हेल्पर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सर्विस बुक को चेक किया, जिसमें माह अप्रैल, 2025 तक सभी प्रविष्टियो का अंकन पाया गया। उन्होने देखा कि चतुर्थ श्रेणी स्थापना सहायक का कार्य बहुत ही सराहनीय है। विद्युत की समस्या का अंकन माहवार एवं यांत्रिक दोष से खराब नलकूपों के शिकायत का साप्ताहिक अंकन रजिस्टर पर किया गया है। कार्यालय में 20 वर्ष पुराने अभिलेख पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 20 वर्ष पुराने रखे अभिलेखों की नियमानुसार वीडिंग करवायें एवं कार्यालय व परिसर की साफ-सफाई सुव्यवस्थित ढंग से करवाया जाय।

Tags: Basti

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां