जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया उद्घाटन
सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर गर्ल्स में पहले दिन दिखा उत्साह
On
हापुड़- जेएमएस वर्ल्ड स्कूल में सीबीएसई क्लस्टर वॉलीबॉल गर्ल्स का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने किया उनके साथ राज्य प्रवक्ता अविनाश त्यागी भी मौजूद रहे। सीबीएसई ऑब्जर्वर सुनील कुमार तथा टेक्निकल डेलिकेट रीमा ठाकुर के साथ स्कूल के संस्थापक राकेश सिंहल, प्रबंध निदेशक डॉ. आयुष सिंघल स्कूल सचिव डॉ. रोहन सिंघल और प्रिंसिपल डॉ. निधि मलिक ने सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर रंग-बिरंगे गुब्बारे तथा शांति दूत सफ़ेद कबूतर हवा में छोड़कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत की।
छात्रों ने प्रदर्शन के माध्यम से महाभारत की कथा के एक खूबसूरत भाग को प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि सुनील कुमार शर्मा कैबिनेट मिनिस्टर तथा राज्य प्रवक्ता अवनीश त्यागी जी को विद्यालय संस्थापक राकेश कुमार सिंहल ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस भव्य शुरुआत में विद्यालय में आए अन्य विद्यालयों के संस्थापक प्रबंधक अथवा प्रधानाचार्य को भी विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
आज के पहले दिन के मैच अंडर-19 कैटेगरी में शुरू हुए जो क्रमशः जीडी गोइनका और श्री राम ग्लोबल गौतम बुध नगर,आजाद पब्लिक स्कूल बुलंदशहर और के एन मोदी- मोदीनगर,सेंट मैरी क्रिश्चियन स्कूल साहिबाबाद एवं आर्मी पब्लिक स्कूल आगरा तथा लोटस वैली स्कूल और दा एस डी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर के बीच खेले गए। तथा अंडर 17 के पहले दिन के मैच एस जी एन रुद्रपुर तथा समर विला इंटरनेशनल नोएडा, तक्षशिला पब्लिक स्कूल मेरठ तथा ग्रीनफील्ड अकैडमी नैनीताल, जीआर ग्लोबल अकैडमी तथा न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल प्रताप विहार , शेफाली पब्लिक स्कूल दादरी तथा आईपीएस गाजियाबाद के बीच रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 Jul 2025 10:14:26
जयपुर । केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ देशभर में बुधवार को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान में करीब...
टिप्पणियां