आरा मशीन में लगी भीषण आग

दमकल की 11 गाड़ियो ने करीब 12 घंटे में आग पर पाया काबू

आरा मशीन में लगी भीषण आग

  • कई घंटे उठती लपटे देखकर आसपास के लोग रहे भयाक्रांत
  • जेसीबी से गिरना पड़ा टीनशेड तब जाकर मिल पायी सफलता

लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में स्थित आरा मशीन में शुक्रवार देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया। चूंकि अंदर बड़े पैमाने पर लकड़ी जमा होने के बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपक और चीख पुकार पर आसपास के लोग भी भारी संख्या में जमा हो गए। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 11 गड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। करीब बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Ñशुक्रवार की देर रात अग्निशमन केंद्र हजरतगंज को सूचना दी गई कि चिनहट में एक आरा मशीन में आग लग गई है। सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो आग आरा मशीन के अधिकांश क्षेत्र में फैल गई थी। मुख्य गेट का ताला खोलकर दोनों वाटर टैंकरों से एक-एक डिलेवरी लाइन्स से दो-दो डिलेवरी होज पाइप फैलाकर कर दबाव युक्त पानी का जेट मारने लगे।

इस दौरान जानकारी मिली कि आरा मशीन के मजदूरों के परिवार के छह लोग लेबर रूम में सो रहे हैं। जिनको तुरन्त सुरक्षित फायर सर्विस पदाधिकारियों द्वारा एफएसओ गोमतीनगर के नेतृत्व में बाहर निकाल लिया गया। आग के विकराल रूप को देखते हुए सीएफओ भी और दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीएफओ के नेतृत्व में चारों तरफ से दो गाड़ियों को लगा कर आग को बुझाने में जुट गए।

लकड़ियों के अत्यधिक भण्डार और अस्त-व्यस्त होने के कारण आग और विकराल रूप धारण करने लगी। ऐसे में आग को बुझाने के लिए जेसीबी बुलाकर टीनशेड को गिराया गया। तब जाकर आग बुझाने में तेजी आयी। चार घंटे से अधिक आग की लपटे उठती रही। इसके अलावा आरा मशीन परिसर में खड़ी बाइक भी जलने लगी और टंकी फटने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आये। उधर आग का विकरात रूप देखते हुए कई दमकल की गाड़ियों को बुला लिया गया। करीब बारह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुख्य अग्निशम अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि कुल 11 दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में बारह से अधिक घंटे लगा। 

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन आज उज्जैन प्रवास पर मुख्यमंत्री, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और भूमिपूजन
भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (शुक्रवार को) उज्जैन के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे यहां विभिन्न विकास...
आज इंदौर में मप्र ग्रोथ कॉन्क्लेव, मुख्यमंत्री करेंगे रियल एस्टेट निवेशकों से संवाद
सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू
हम्पी ने फिडे महिला विश्व कप में खामदमोवा को हराया
मैंने अपनी गेंदबाज़ी और निरंतरता पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया: नीतीश रेड्डी
सावन की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू