डीएम की अध्यक्षता में ’’कबीर मगहर महोत्सव’’ आयोजन से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित।
On
संत कबीर नगर,13 जनवरी 2025 (सू0वि0)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कबीर मगहर महोत्सव-2025 के आयोजन के संबंध में समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
बैठक में ‘‘कबीर मगहर महोत्सव’’ का आयोजन दिनांक 28 जनवरी 2025 से 03 फरवरी 2025 (एक सप्ताह) तक कराये जाने का निर्णय समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव का भव्य एवं सफल आयोजन कराये जाने के संबंध में महोत्सव के खर्चे एवं धन की उपलब्धता तथा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर आयोजन समिति के सदस्यों को अपने सुझाव दिये तथा आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। एक सप्ताह तक चलने वाले कबीर मगहर महोत्सव में विभिन्न दिवसों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा/कैलेण्डर तैयार करने पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित कार्यक्रमों को व्यवस्थित/सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 18 जनवरी 2025 को पुर्नः बैठक आयोजित कर कबीर मगहर महोत्सव आयोजन एवं कलाकारों के दिन एवं दिनांक के विषय में निर्णय लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों एवं सम्बंधित अधिकारियों से कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसा कार्य करना है कि इस बार भी कबीर मगहर महोत्सव का आकर्षक एवं भव्य आयोजन कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने कबीर मगहर महोत्सव-2025 का भव्य एवं आकर्षक आयोजन कराये जाने के दृष्टिगत आयोजित तैयारी बैठक में आयोजन समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत वर्ष की भांति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जो भी उप समितियां गठित होती है उन्हें गठित कर कार्यक्रम के अनुसार सम्बंधित आयोजको/सदस्यों की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित कर दिया जाए। जिससे सभी कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने महोत्सव समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि इस बार महोत्सव आयोजन के दौरान सभी सातो दिवसों का टाईटल निर्धारित करते हुए यह प्रयास किया जाए कि सभी दिवसों में संत कबीर दास जी के विचार/दर्शन से सम्बंधित एक कार्यक्रम अवश्य शामिल रहे। उन्होंने महोत्सव के आयोजन के दौरान अलग-अलग दिवसों मे होने वाले विशेष कार्यक्रमों के अनुसार उसका नामकरण करते हुए बताया कि महोत्सव के प्रथम दिवस सदगुरू कबीर नाईट से प्रारम्भ होकर बॉलीबुड नाइट, पंजाबी नाइट, भोजपुरी नाइट, भजन संध्या, हरियाणवी नाइट एवं कवि सम्मेलन/मुशायरा के कार्यक्रम का मंचन अलग-अलग कलाकारों, संगीतकारों एवं साहित्यकारों द्वारा किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने महोत्सव आयोजन के सभी तिथियों में दिन के कार्यक्रमों के बारे में समिति के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि कबीर विचारधारा से सम्बंधित कार्यक्रमों को शामिल करते हुए इच्छुक स्थानीय कलाकारों को उनकी कला का प्रदर्शन करने हेतु अवश्य अवसर दिया जाएगा। उन्होंने महोत्सव आयोजन के दौरान सरकारी योजनाओं से सम्बंधित कार्यशाला का आयोजन किये जाने तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित स्टाल लगाये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सम्भवतः किसी एक दिन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने महोत्सव को भव्य और आकर्षक बनाने की दिशा में संचालन व्यवस्था सहित कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में कई बिन्दुओं पर मार्गदर्शन भी दिया तथा कहा कि आम जनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे भारी संख्या में लोग महोत्सव में शामिल होकर संत कबीर जी के विचारों को सुने तथा महोत्सव का आनन्द उठाये।
जिलाधिकारी ने मगहर महोत्सव के सफल, सुव्यवस्थित एवं आकर्षक संचालन के संबंध में गठित सभी समितियों के सदस्यों को निर्धारित दायित्यों एवं जिम्मेदारियों के अनुसार पूरी लगन एवं तन्मयता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त किया तथा कहा कि संत कबीर दास जी की पवित्र धरती पर आयोजित होने वाले कबीर मगहर महोत्सव के माध्यम से जनसामान्य में स्वच्छ एवं स्वस्थ्य संदेश जाना चाहिए, जिससे महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले हर आम आदमी को कबीर दास जी के विचारों से प्रेरणा मिल सकें।
कबीर मगहर महोत्सव के सफल आयोजन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में पर्याप्त पुलिस बल रहेगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दिन विशेष पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाये।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी जीशान रिजवी, एसडीएम धनघटा अरुण वर्मा, एसडीएम मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी केलेक्ट्रेट डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सदर जनार्दन, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राज कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिशचन्द्र नाथ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी सतीशचन्द्र, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, प्रशासनिक अधिकारी ब्रदी प्रसाद, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सतीश कुमार, पयर्टन अधिकारी विकास नारायण, उपक्रिडाधिकारी दिलीप कुमार, वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी, संत हरि कृष्णदास शास्त्रि, अरविन्द दास शास्त्रि, सभासद अवधेश सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
06 Jul 2025 08:46:00
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
टिप्पणियां