ढलते दिसंबर में पर्यटकों से गुलजार लेकसिटी

ढलते दिसंबर में पर्यटकों से गुलजार लेकसिटी

उदयपुर। पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर विशिष्ट पहचान रखने वाली लेकसिटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। उदयपुर में देश-विदेश से आए पर्यटक यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों का लुत्फ उठा रहे हैं। शीतकालीन अवकाश एवं उदयपुर में पर्यटक सीजन के चलते पिछले 4 दिनों में उदयपुर के सज्जनगढ़ स्थित मानसून पैलेस व जैविक उद्यान सज्जनगढ में पर्यटकों का बूम रहा। पिछले 4 दिनों में 21 हजार 17 पर्यटकों ने यहां भ्रमण किया जिससे यहां 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक 29 लाख 4 हजार 320 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

वन विभाग के उप वन संरक्षक (वन्यजीव) ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसम्बर माह में देश- विदेश से आने वाले पर्यटकों को वन विभाग के अभयारण्य सज्जनगढ़ में स्थित मानसून पैलेस का सौन्दर्य लुभा रहा है। इस वर्ष मानसून पैलेस सज्जनगढ़ एवं जैविक उद्यान सज्जनगढ़ में आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा माह अक्टूबर में संभाग की प्रथम पर्यटक रेंज की स्थापना सज्जनगढ़ मेन गेट पर की गई है, और सज्जनगढ़ मेन गेट पर वाहनों का जाम न लगे और पर्यटकों को सुलभ टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पार्किंग एरिया में ही मानसून पेलेस सज्जनगढ़ और जैविक उद्यान सज्जनगढ़ के लिए दो-दो टिकट विण्डों स्थापित की गई है। विभाग द्वारा स्टाफ एवं होमगार्डस भी पर्यटकों की सुविधा एवं पर्यटक वाहनों को व्यवस्थित कराने के लिये तैनात किए गए हैं। 22 से 25 दिसम्बर के दरम्यान मानसून पैलेस सज्जनगढ़ में कुल 13 हजार 554 पर्यटक पहुंचे। इनसे विभाग को 26 लाख 48 हजार 530 रूपए राजस्व मिला। इसी प्रकार जैविक उद्यान में कुल 7463 पर्यटक आए, जिससे विभाग को 2 लाख 55 हजार 790 रूपए राजस्व अर्जित हुआ। उप वन संरक्षक ने बताया कि पर्यटकों की आवक लगातार जारी है। आगामी एक-दो सप्ताह तक पर्यटकों की रेलमपेल बनी रहने की उम्मीद है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?