गोगामेडी हत्याकांड के आरोपितों को जेल भेजा

गोगामेडी हत्याकांड के आरोपितों को जेल भेजा

जयपुर। एनआईए मामलों की विशेष अदालत ने सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के आरोपितों को 2 जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। एनआईए ने कड़ी सुरक्षा के बीच आरोपित शूटर रोहित राठौड और नितिन फौजी सहित आरोपित रामवीर जाट, उधम सैन, भवानी सिंह, राहुल और सुमित को अदालत में पेश किया। एनआईए की ओर से अदालत को कहा गया कि प्रकरण में आरोपितों से पूछताछ हो चुकी है। ऐसे में अब आरोपितों को जेल भेज दिया जाए। इस पर अदालत में आरोपितों को जेल भेज दिया। जबकि प्रकरण की एक अन्य आरोपित पूजा सैनी को अदालत पूर्व में ही न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।

मुख्य आरोपितों को लाए हथकड़ी लगाकर
एनआईए की ओर से कड़ी सुरक्षा के बीच सातों आरोपितों को दो अलग-अलग वाहनों में अदालत परिसर में लाया गया। पहले वाहन में चार आरोपितों और दूसरे वाहन में दोनों मुख्य आरोपितों सहित एक अन्य आरोपित को लाया गया। इस दौरान हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को सुरक्षा की दृष्टि से हथकड़ी लगाकर रखा गया।

सुनवाई के दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस- आरोपितों को अदालत में पेश करने से पहले ही पुलिस के विशेष दस्ते ने अदालत परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। विशेष दस्ते के हथियारबंद जवानों ने करीब पेशी से 1 घंटे पहले ही अदालत परिसर में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। वहीं पेशी के दौरान अदालत कक्ष के बाहर से किसी भी व्यक्ति को दूसरी तरफ नहीं जाने दिया गया। इसके चलते दूसरी अदालतों में आए पक्षकार भी खासी परेशान में रहे।


कन्हैया लाल हत्याकांड से लिया सबक- गौरतलब ही पूर्व में उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए दो मुख्य आरोपितों के साथ अदालत में पेशी के दौरान वकीलों ने गंभीर रूप से मारपीट की थी। जिसके चलते पुलिस की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हुए थे। इससे सबक लेते हुए पुलिस और एनआईए ने सुनवाई के दौरान खासी एहतियात बरती और जगह-जगह हथियारबंद जवान और सादा वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

यह है मामला- गौरतलब है की गत 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। आरोपितों ने गोगामेड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस दौरान हथियारों के साथ आए नवीन और गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मी को भी गोली मारी गई। इसके बाद आरोपित स्कूटी सवार को गोली मार कर उसका वाहन लेकर फरार हो गए थे।

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?