राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बूंदाबांदी, मौसम में बढ़ी ठंडक

 राजस्थान के कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बूंदाबांदी, मौसम में बढ़ी ठंडक

जयपुर । प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कहीं तेज धूप खिल रही है तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। हल्की बारिश से मौसम में ठंडक का अहसास बढ़ रहा है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे तेज धूप निकली। मौसम भी साफ रहा। राजधानी में सर्दी के तेवर भी नरम रहे। प्रदेश के कई जिलों में अलसुबह हल्की बारिश हुई। प्रदेश में अजमेर, पाली के बाबरा, अरवड़ कस्बे और भीलवाड़ा जिले में आज सवेरे बादल छाए और हल्की बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक बढ़ गई।

अजमेर शहर में सुबह करीब 5.30 बजे कई जगह फुहारें गिरीं। इसके बाद कई जगह बूंदाबांदी हुई। बादलों ने डेरा जमाए रखा। बरसात और ठंडी हवा से मौसम सर्द रहा। न्यूनतम तापमान 10.2 और अधिकतम 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वैशाली नगर, पंचशील, जयपुर रोड, कायड़, लोहागल, मेयो लिंक, शास्त्री नगर, फायसागर रोड, आनासागर लिंक रोड, सहित आदर्श नगर नसीराबाद रोड, ब्यावर रोड पर बादलों ने सुबह पांच से छह बजे के बीच फुहारें बरसीं। वाहनों, पेड़-पौधों, सड़कों और घरों के फर्श गीले हो गए। इसके बाद सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच सावित्री चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, मेयो लिंक रोड, पुलिस लाइन और अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव हुआ है।

मौसम विभाग ने आज कई जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए आगामी दो दिनों में राजधानी जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि के पूर्वानुमान जारी किए हैं। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में चार फरवरी को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश होने कहीं-कहीं आकाशीय बिजली व ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग का अपडेट है कि पांच फरवरी को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में हल्की बारिश होगी। छह फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं पूर्वी राजस्थान में 5 फरवरी को भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जना, आकाशीय बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। छह फरवरी को भरतपुर संभाग में हल्की बारिश होगी।

Tags:

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां