7 दिसंबर से होगा विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन
मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन अधिवेशन 7 दिसंबर से नागपुर में आयोजित किए जाने का निर्णय बुधवार को कामकाज सलाहकार समिति ने लिया है। यह अधिवेशन 20 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने शीतकालीन अधिवेशन का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार बुधवार को विधानभवन में कामकाज सलाहकार समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में शीतकालीन अधिवेशन 7 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष वडेट्टीवार ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में किसानों की कई समस्याएं हैं। इसके साथ ही मंत्रियों के भ्रष्टाचार, राज्य सरकार की मनमानी, कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति पर सदन में चर्चा जरुरी है। वडेट्टीवार ने कहा कि उन्होंने शीतकालीन अधिवेशन तीन सप्ताह तक कम से कम 15 वर्किंग डे तक चलाने की मांग बैठक में की, लेकिन सरकार ने बहुमत के आधार पर सिर्फ दस दिन के वर्किंग डे के शीतकालीन अधिवेशन की मंजूरी दी है। यह विदर्भ की जनता के साथ ही राज्य के नागरिकों के प्रति सरकार का अन्याय है।
टिप्पणियां