पत्नी और बच्चों के साथ डिनर के लिए होटल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज

पत्नी और बच्चों के साथ डिनर के लिए होटल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा ने 163 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। भले ही यह चुनाव भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर लड़ा हो, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पार्टी की इस शानदार जीत के नायक बनकर उभरे हैं। भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? भाजपा में इसी को लेकर मंथन का दौर जारी है। इस पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं। वहीं, सोमवार रात को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए नजर आए। उन्होंने अपने परिवार के साथ एक होटल में डिनर किया।

मुख्यमंत्री चौहान सोमवार रात अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों कार्तिकेय और कुनाल के एमपी नगर स्थित मनोहर डेयरी पहुंचे और पूरे परिवार के साथ यहां स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया। इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान के चेहरे पर एक सुकन नजर आया। इस दौरान उन्होंने यहां आम लोगों से बातचीत की और होटल में हो रहे अलग-अलग पारिवारिक आयोजनों में भी सपरिवार शामिल हुए। लोगों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनका हालचाल जाना।

इस दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि परिवार को समय देना भी बहुत जरूरी है। आम जनता मेरा परिवार है और मैं अपने पूरे परिवार के साथ हूं। छोले भटूरे का आनंद लिया और बहुत सारी चीज भी खाई। उन्होंने कहा कि पता नहीं था कि यहां बहुत सारे लोगों के जन्मदिन थे। उन्होंने लोगों से हाल-चाल जाना, उनसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं सरकार का काम भी लगातार कर रहा हूं। आज खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत
पटना। बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बड़ी राहत दी गई है। अब मतदाता बिना दस्तावेज के भी गणना...
पटना में 377 जगहों पर मजिस्ट्रेट तैनात, मुहर्रम और सनातन महाकुंभ को लेकर
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
29 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा न कहा रत्न-आभूषण उद्योग हमारी सांस्कृतिक,ऐतिहासिक धरोहर 
शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर
वो कौन सी आदतें हैं जो मानसिक सेहत को कर सकती हैं खराब?