जिले में शांतिपूर्ण तरीके से हुआ 61.78 प्रतिशत मतदान
अलीराजपुर। विधानसभा निर्वाचन के तहत भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज जिलेभर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। जिले की महिलाओं ने अपने घरों से निकलकर मतदान में हिस्सेदारी की। क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वेबकास्ट माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही थी, ओर कम्यूनिकेशन टीम पूरे दिन एक-एक मतदान केन्द्रों पर मतदान की स्थिति की जानकारी लेती रही।
जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त हुई जानकारी अनुसार जिले की 191 अलीराजपुर और 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र के नव मतदाता, युवा, दिव्यांग, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में सहभागिता करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग किया। सुबह निर्धारित समय पर माॅक पाॅल प्रक्रिया संपन्न होने के बाद समस्त 610 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। जिले में शाम 6 बजे तक कुल 61.78 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें से 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 70.25 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 91824 महिला एवं पुरूष 94218 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। 192 जोबट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 54.34 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां 79567 महिला एवं 84218 पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए थे। चाॅक चौबंद सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच जिले में मतदान प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिले में खासे उत्साह भरे वातावरण में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सामान्य प्रेक्षक 191 अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र श्री विकास गुप्ता, व्यय प्रेक्षक श्री दीपक झाला ने कई मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। क्रिटीकल मतदान केंद्रों पर सुबह से वेबकास्ट माध्यम से पैनी नजर रखी जा रही थी। कम्यूनिकेशन टीम पूरे दिन एक-एक मतदान केन्द्रों पर मतदान की स्थिति की जानकारी लेते रहे। जिले में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी। बावजूद इसके मतदाताओं ने पूरे उत्साह नजर आया। मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक तरफ जहां मतदान केन्द्रों के बाहर मनमोहक रंगोली भी बनाई गई थी, वहीं दूसरी तरफ पिंक बूथों में आकर्षक सजावट भी की गई थी।
टिप्पणियां