सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता सहित तीन महिलाओं की मौत

सड़क दुर्घटना में नवविवाहिता सहित तीन महिलाओं की मौत

चतरा। इटखोरी के प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर से पूजा कर लौट रहे एक ही परिवार के तीन महिलाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को चतरा-चौपारण मुख्य पथ में सदर थाना क्षेत्र के गंधरिया के पास एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो के पेड़ से टकरा जाने के कारण नवविवाहिता सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास और पुलिस के सहयोग से घायल सात लोगों को अस्पताल भेजा गया। मृतकों में नव विवाहिता 24 वर्षीय प्रीति कुमारी, 35 वर्षीय पिंकी देवी और 64 वर्षीय विमला देवी शामिल हैं।

सभी मृतक और घायल लावालौंग थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत अंतर्गत रखेद गांव के निवासी हैं। घायलों की पहचान प्रिया कुमारी, मानवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, रश्मिकांत साहू, रिमझिम कुमारी और राहुल कुमार के रूप में हुई है। घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। लावालौंग के रखेद गांव से सभी लोग नवविवाहित जोड़े के साथ भद्रकाली मंदिर पूजा-अर्चना के लिए निकले थे। बीते 20 अप्रैल को प्रीति कुमारी का विवाह ओड़िसा निवासी और गृह रक्षक बल के जवान रश्मिकांत साहू से हुई थी। वाहन रश्मिकांत साहू ही चला रहे थे। झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिससे यह भीषण दुर्घटना घट गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही सिमरिया विधायक उज्जवल दास, जेएमएम नेता मनोज चंद्रा सहित अन्य भी सदर अस्पताल पहुंचे। इस घटना से लावालौंग में शोक की लहर दौड़ गई।

नवविवाहिता का टूटा सपना, शादी के छह दिन बाद हुआ हादसा
रखेद गांव की प्रीति कुमारी की शादी महज छह दिन पहले 20 अप्रैल को ओड़िसा निवासी गृह रक्षक बल के जवान रश्मिकांत साहू से हुई थी। शादी के बाद परंपरा अनुसार नव दंपति के साथ परिजन भद्रकाली मंदिर में पूजा के लिए निकले थे। किसी को अंदाजा नहीं था कि खुशी का यह सफर बीच रास्ते में ही थम जाएगा। हादसे ने प्रीति की नई जिंदगी शुरू होने से पहले ही उसे हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बृष लग्न पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, हुई जयकारों की गूंज  बृष लग्न पर भगवान केदारनाथ के कपाट खुले, हुई जयकारों की गूंज 
रुद्रप्रयाग । भगवान आशुतोष के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक केदारनाथ के कपाट बृष लग्न पर सुबह सात बजे वि​धि-विधान के...
आज घोषित होगा माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट
कोलकाता में बारिश के बीच पेड़ गिरने से दो की मौत, रेल सेवाएं भी बाधित
वैश्विक शिक्षा के क्षेत्र में रीजेंसी पब्लिक स्कूल ने शिक्षा शिखर सम्मेलन का किया आयोजन
शादी की खुशियां जलकर राख, गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने मचाया कोहराम
धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश का यूपी-हरियाणा के लिए यलो अलर्ट
तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर