लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती पर टांगी से हमला, युवक की मौत

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक-युवती पर टांगी से हमला, युवक की मौत

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला स्थित आरआईटी थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग गेट के पास बुधवार की रात लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक जोड़े पर टांगी से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। इस हमले में भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ रह रही सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सीता मार्डी और भोला एक वर्ष से साथ रह रहे थे। सीता मार्डी विवाहित है और अपने पति राजेन्द्र मार्डी से पिछले एक साल से अलग रह रही थी। उनके चार बच्चे हैं। वहीं भोला बिरुआ भी विवाहित था और अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहा था। वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए सीता के साथ रह रहा था।

थाना प्रभारी के अनुसार, यह रिश्ता राजेन्द्र मार्डी को स्वीकार नहीं था। जब भी वह विरोध करने आता था, भोला उसे मारकर भगा देता था। बीती रात राजेन्द्र ने कुलुपटंगा स्थित घर में घुसकर दोनों पर टांगी से हमला कर दिया और फरार हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां भोला को मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग और पारिवारिक विवाद से जुड़ा है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर निगम के ​उड़ाका दल पर पार्षद ने लगाया मारपीट करने का आरोप,दिया धरना नगर निगम के ​उड़ाका दल पर पार्षद ने लगाया मारपीट करने का आरोप,दिया धरना
वाराणसी। कोतवाली थानाक्षेत्र के नरहरपुरा डीएवी कालेज गेट के समीप गुरूवार को नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ दल के सदस्यों...
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की मौत
पिता-पुत्र की हत्या के मामले में पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ याचिका
मुक्त विश्वविद्यालय प्रतिदिन योग से रिकॉर्ड की ओर अग्रसर : कुलपति
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला थाना में निर्माणाधीन पिंक बूथ का किया गया निरीक्षण,
विद्यार्थी अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध रहें : डॉ. वीके सिंह
डीआईजी द्वारा जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक समीक्षा गोष्ठी,संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।