नोवामुंडी कॉलेज छात्रों ने किया बैतरणी तट पर रामेश्वरम मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण

नोवामुंडी कॉलेज छात्रों ने किया बैतरणी तट पर रामेश्वरम मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण

पश्चिम सिंहभूम। नोवामुंडी कॉलेज के इतिहास विभाग ने किया बैतरणी तट पर रामेश्वरम मंदिर का शैक्षणिक भ्रमण

पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी कॉलेज के इतिहास विभाग के छात्रों ने प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के निर्देशन में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण गुरुवार को किया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को क्षेत्रीय इतिहास, संस्कृति और धार्मिक परंपराओं से अवगत कराना था। विभागाध्यक्ष सुमन चातोम्बा और सहायक शिक्षिका मंजू लता सिंकू के नेतृत्व में छात्र दल जगन्नाथपुर प्रखंड के प्राचीन बैतरणी नदी के तट पर स्थित रामेश्वरम मंदिर पहुंंचे, जो कॉलेज से 22 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा में है।

मंदिर परिसर में पहुंचकर सभी ने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण का आनंद लिया। रामतीर्थ मंदिर के अध्यक्ष सनद प्रधान ने मंदिर की स्थापना, त्रेता युग में श्रीराम के वनवास कालीन पदचिह्नों और मंदिर की वास्तुकला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय जनश्रुतियों के अनुसार श्रीराम ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी और पदचिह्न नदी की गहराई से निकाले गए हैं। 1910 में यहाँ चार प्रमुख मंदिर बनाए गए थे।

यह मंदिर भारतीय वास्तुकला की वेसर शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है। मकर संक्रांति पर यहां विशाल मेला लगता है, जिसमें विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु आते हैं। झारखंड सरकार ने इसे हाल ही में पर्यटन स्थल घोषित किया है। इस भ्रमण ने छात्रों को सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अंत में छात्रों ने प्राचार्य का आभार व्यक्त किया।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल सड़क हादसे में महिला की मौत, एक घायल
दुमका। जिला के साहेबगंज-गोविंदपुर स्टेट हाइवे के मसलिया थाना क्षेत्र के लहरजोरिया पुल के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में...
छिनतई की योजना बना रहे दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
सराफा व्यवसायी सगे भाईयों ने ट्रेन के आगे आकर कर ली खुदकुशी
आग की चपेट में आने से तीन मासूम बच्चियों की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मजदूर की मौत,मुआवजे को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का उद्यमी उठाये लाभ-जिला उद्यान अधिकारी
नागलबंदर में अवैध निर्माण पर टीएमसी कार्यवाही