18 से 20 मई तक बारिश-ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट

18 से 20 मई तक बारिश-ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट

शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम के तेवर बदलने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 18 से 20 मई तक राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में ओलावृष्टि, गरज-चमक के साथ बारिश और तुफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों विशेषकर किसानों से सावधानी बरतने की अपील की है विभाग के अनुसार आगामी तीन दिनों के दौरान राज्य के मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ खासा सक्रिय रहेगा। इन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 मई से 22 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में मौसम की गतिविधियां बनी रहेंगी। 16, 17, 18, 21 और 22 मई को राज्य के अधिकांश हिस्सों में छिटपुट वर्षा हो सकती है। वहीं 19 और 20 मई को कुछ स्थानों पर बिखरी हुई बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान 18 से 20 मई के बीच गरज-चमक, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग ने पुर्वानुमान में 18 मई को गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर तेज हवाएं 40 से 50 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। 19 मई को मौसम और ज्यादा खराब हो सकता है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की आशंका है। वहीं 20 मई को गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और 30 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा नंगल डैम में 13.8 मिमी दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त ऊना में 12.6 मिमी, कटौला में 11.1 मिमी, बीबीएमबी में 10.2 मिमी, ओलिंडा में 9.0 मिमी, सराहन में 7.5 मिमी और शिमला में 5.2 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं तेज हवाओं का कहर भी कुछ जिलों में देखने को मिला। हमीरपुर जिला के नेरी में सबसे तेज 57 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चली, कुल्लू के बजौरा में 56, बिलासपुर में 52, शिमला के कुफरी में 50, और हमीरपुर व सेओबाग में 39 किमी/घंटा तक हवाएं दर्ज की गईं। राजधानी शिमला में बीती रात ओलावृष्टि दर्ज की गई है जबकि जुब्बड़हट्टी, सुंदरनगर, भुंतर और जोगिंदरनगर में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। हालांकि शिमला सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में आज मौसम साफ बना हुआ है।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करेंगे भारतीय सांसद ऑपरेशन सिंदूर पर दुनिया को ब्रीफ करेंगे भारतीय सांसद
जयराम रमेश बोले- कांग्रेस केंद्र सरकार के साथ नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत के सांसद दुनियाभर में...
अब मप्र के डिप्टी सीएम देवड़ा की फिसली जुबान
साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर में निर्माणाधीन गेस्ट हाउस का किया गया निरीक्षण
माचिस की दो तिली के दाम के साथ रुपए 20 हजार अदा करने का आदेश
डीएम की अध्यक्षता में विकास/निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
डीएम की अध्यक्षता में उद्यान विभाग से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई आयोजित।