बिंदल, जयराम व सिद्धार्थन ने सुना पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम

बिंदल, जयराम व सिद्धार्थन ने सुना पीएम मोदी की 'मन की बात' कार्यक्रम

शिमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण का प्रसारण रविवार को पूरे देशभर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी सुना गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना।

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कैथू वार्ड में बूथ अध्यक्ष रमेश के घर पर कार्यक्रम सुना। वहीं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बूथ नंबर 44 मिडिल बाजार में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ का सीधा प्रसारण सुना। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, कोषाध्यक्ष कमल सूद, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रत्याशी संजय सूद, मंडल अध्यक्ष राजीव पंडित, अक्षय भरमौरी, भारती सूद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम देशवासियों से सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा, “हर संस्करण में कुछ नया सीखने को मिलता है। पीएम मोदी ने इस बार देश की सैन्य ताकत, आत्मनिर्भर भारत अभियान और तकनीकी प्रगति पर प्रकाश डाला। यह हमारे जवानों और इंजीनियरों के सामूहिक प्रयासों का प्रमाण है।”

इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन, डिजिटल इंडिया, और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम अब तक 22 भारतीय भाषाओं, 29 बोलियों, और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित हो रहा है, जिससे यह वैश्विक स्तर पर भी अत्यंत लोकप्रिय बन गया है।

इस मौके पर डॉ. बिंदल और जयराम ठाकुर ने संयुक्त बयान में भारत की आर्थिक उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि “भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान प्राप्त किया है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की अप्रैल 2025 की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की नाममात्र जीडीपी 4.187 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है, जो जापान की 4.186 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी से अधिक है।”
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी अभाविप हर राज्य में पहुंचाएगा बिरसा की जन्मस्थली की पवित्र मिट्टी
रांची । बिरसा मुंडा सार्धशती वर्ष के अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप.) झारखंड के कार्यकर्ताओं ने उनकी जन्मस्थली उलिहातू...
कोलकाता में स्टैंड से भारी मात्रा में कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
फिर से कोरोना का कहर, ठाणे में कोरोना से युवक की मौत
 दहेज की श्वेतायन केम टेक फार्मा कंपनी में भीषण आग
एक मोबाइल, ई-मेल से नहीं भर सकेंगे दो आवेदन
Lucknow : पीएम मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम'मन की बात बूथ स्तर पर सुना गया 
बेसिक शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ व लोकार्पण सोमवार को होगा