सस्ते मसाले देने के नाम पर टोहाना के युवक से हजारों रुपये ठगे
फतेहाबाद। जिले के टोहाना क्षेत्र में सस्ते मसाले खरीदने के नाम पर एक युवक से हजारों की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में जाखल पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर गुरूवार को धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में टोहाना के गांव म्योंद कलां निवासी तरणजीत सिंह ने कहा है कि उसके पास जस्ट डायल ऑनलाइन प्लेटफार्म से किसी अनजान व्यक्ति ने कॉल की। फोन करने वाले ने कहा कि वह जैन ट्रेडिंग कम्पनी से बोल रहा है और वह मसालों के होलसेल का काम करता है। अगर उसे सब्जी मसालों की जरूरत है तो वह उसे कम रेट में दे देगा। तरणजीत ने कहा कि उसकी बातों पर विश्वास करके उसने मसाले खरीदने के लिए हां कर दी। इसके बाद उसने उसके व्हाटसएप पर एक स्कैनर भेजा। उसने उक्त स्कैनर पर 48 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने अपनी कम्पनी की ट्रांसपोर्ट बिल्टी भेज दी। बाद में जब उसने बिल्टी को अपने तौर पर चैक करवाया तो वह नकली थी। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे में 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में जाखल पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियां