युवक ने वीडियो बनाकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
फतेहाबाद। जिले के शहर रतिया में फतेहाबाद रोड पर बड़ी नहर के पास गांव चंदोखुर्द के एक व्यक्ति ने जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। साथ ही उक्त व्यक्ति ने जहरीली दवाई निगलते हुए की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दी। तीन वीडियो में उसने अपनी मां, पत्नी, घर में ही रहने वाले एक व्यक्ति के अलावा तीन अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। वहां से गुजर रही 112 पीसीआर गाड़ी के कर्मचारियों ने जब लोगों की भीड़ देखी तो तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जहरीली दवाई खाने वाले व्यक्ति को अस्पताल भेजा जहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया। गुरूवार को इस मामले में पुलिस ने पीडि़त का ब्यान दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव चंदोखुर्द निवासी गोविंद सिंह ने बड़ी नहर के पुल के पास जहरीली दवाई का सेवन कर लिया। इस दौरान उसने 3 मिनट की एक वीडियो बनाकर भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इस वीडियो में वह गांव के कुछ लोगों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। बताया गया है कि जब युवक जहरीली दवाई खाकर बेहोश हो गया तो वहां पर आसपास से जा रहे लोगों ने शोर मचा दिया और भीड़ इक_ी हो गई। इस दौरान वहां पर से गुजर रही 112 पीसीआर की गाड़ी के कर्मचारियों ने जब लोगों की भीड़ देखी तो वह मौके पर रुक गए और उन्होंने देखा कि एक युवक ने जहरीली दवाई खा रखी है और मुंह से झाग निकल रही है। इस पर उन्होंने तुरंत नागरिक अस्पताल में एंबुलेंस बुलाई और गंभीर अवस्था में व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भेज दिया यहां पर उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया है। बताया गया है कि अग्रोहा से परिजन उनके हिसार के निजी अस्पताल में ले गए हैं। सिटी थाना अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि 112 पीसीआर की गाड़ी जब फतेहाबाद रोड से गुजर रही थी तो वहां पर पीसीआर के कर्मचारियों ने भीड़ इक_ी हुई देखी तो उन्होंने पाया कि एक युवक ने कोई जहरीला पदार्थ निगल रखा है जिस पर उन्होंने युवक की जान बचाने के लिए एंबुलेंस के माध्यम से युवक को अस्पताल में भेज दिया और अस्पताल वालों ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया है।
टिप्पणियां