नाहन मेंमेडिकल कॉलेज शिफ्टिंग पर भड़की भाजपा, जताया विरोध
नाहन । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में स्थित डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज की संभावित शिफ्टिंग को लेकर भाजपा ने विरोध दर्ज करवाया है। भाजपा नेताओं ने बुधवार को नाहन भाजपा मंडल द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मेडिकल कॉलेज को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के फैसले को पूरी तरह गलत बताया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के पास पहले से ही पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। इसमें 117 बीघा भूमि, ₹260 करोड़ का स्वीकृत बजट, पानी की समुचित व्यवस्था और बेहतर सड़क कनेक्टिविटी शामिल है। ऐसे में कॉलेज को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने का कोई औचित्य नहीं बनता।
भाजपा नेताओं का तर्क है कि वर्तमान में कॉलेज शहर के मध्य में स्थित है, जिससे आमजन को चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध है। यदि इसे शहर से बाहर स्थानांतरित किया गया तो न केवल लोगों को असुविधा होगी, बल्कि शहर की आर्थिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा ने स्थानीय विधायक अजय सोलंकी पर भी निशाना साधा और उन पर मेडिकल कॉलेज से जुड़े मसले पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
भाजपा ने सरकार से मांग की है कि कॉलेज को शिफ्ट करने की योजना पर पुनर्विचार किया जाए और जनहित को प्राथमिकता दी जाए।
टिप्पणियां