5536 करोड़ कीरियोजनाओं का प्रधानमंत्री लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे
गांधीनगर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दो दिनों के दौरे के दौरान करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भेंट लेकर आ रहे हैं। वे 27 मई को गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और विभिन्न विभागों की 5536 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत 1006 करोड़ रुपए की लागत से बने 22,000 से अधिक आवासीय इकाईयों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री सूरत की कांकरा-खाड़ी के किनारे 145 करोड़ रुपए के खर्च से बंजर भूमि का कायाकल्प कर तैयार किए गए बायोडायवर्सिटी पार्क का भी लोकार्पण करेंगे। शहरी विकास विभाग के अंतर्गत कुल 1447 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें जामनगर, सूरत, अहमदाबाद, गांधीनगर और जूनागढ़ शहर के विकास कार्य शामिल हैं।
प्रधानमंत्री 1347 करोड़ रुपए की शहरी विकास की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिसमें अहमदाबाद में 1000 करोड़ रुपए की लागत से साकार होने वाले साबरमती रिवरफ्रंट फेज-3 भी शामिल है। महात्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सड़क एवं भवन विभाग के अंतर्गत 170 करोड़ रुपए की परियोजनाओं तथा जल संसाधन विभाग की 1860 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इनमें बनासकांठा में 888 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित होने वाली थराद-धानेरा पाइपलाइन और 678 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार होने वाली दियोदर-लाखणी पाइपलाइन का शिलान्यास शामिल है।
प्रधानमंत्री गांधीनगर में 84 करोड़ रुपए के खर्च से यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा, वे अहमदाबाद में 588 करोड़ रुपए के खर्च से बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) के साथ 1800 बेड वाले अंतः रोगी विभाग (आईपीडी) का शिलान्यास भी करेंगे, जिसमें संक्रामक रोगों के लिए 500 बेड की सुविधा विकसित की जाएगी।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 17 महानगर पालिकाओं को 2731 करोड़ रुपए और 149 नगर पालिकाओं को 569 करोड़ रुपए के चेक का वितरण भी करेंगे।
टिप्पणियां