आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में जनपद स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के मेधावी हुए सम्मानित,
विशेष छात्रवृत्ति पाकर खिले चेहरे
लालगंज,प्रतापगढ़।धधुआगाजन स्थित आइंस्टीन पब्लिक स्कूल में रविवार को जनपद स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा में पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र व छात्रवृत्ति पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे। सम्मान समारोह का शुभारम्भ निदेशिका सुश्री श्रुति शुक्ला एवं संरक्षक विभव भूषण शुक्ल तथा चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। वही अतिथियों ने विद्यालय के संस्थापक स्वं0 पं0 भगवत प्रसाद शुक्ल एवं शान्ती देवी जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। सभागार में आयोजित शांति देवी मानव विकास सेवा संस्थान के बैनर तले भव्य एवं रंगारंग समारोह में चौथी बार आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के सफल मेधावियों को निदेशिका श्रुति शुक्ला एवं अतिथियों ने सम्मान पत्र तथा मेडल व छात्रवृत्ति प्रदान कर हौसला आफजाई किया। समारोह में आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज के मेधावी शिखर मिश्रा, श्रेष्ठ सिंह, सुमित वर्मा, आयुष्मान मिश्रा, व अभिनव सिंह तथा विद्या एजुकेशन इंस्टिटयूट के कौशल पाण्डेय तथा आइंस्टीन पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ के 39 , संस्कार ग्लोबल के 2 , जयपुरिया के एक ,डॉल्फिन पब्लिक स्कूल तथा किड्स वैली एकेडमी के एक व सेंट जोसेफ के तीन , स्वामी विवेकानन्द एवं यश के वाई चिल्ड्रेन एकेडमी के एक समेत इन सफल मेधावियों छात्रों को छह लाख की छा़त्रवृति के तहत प्लेटनम छात्रवृत्ति पन्द्रह हजार रूपये , गोल्ड छात्रवृत्ति के तहत दस हजार व सिल्वर छात्रवृत्ति में पांच हजार एवं मेरिटोरियस छात्रवृति के तहत एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि निदेशिका श्रुति शुक्ला ने प्रदान कियां । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए निदेशिका श्रुति शुक्ला ने कहा कि आइंस्टीन पब्लिक स्कूल के द्वारा इस प्रकार की लगातार ज्ञान वर्धक प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य जिले भर की प्रतिभाओं को ज्ञान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल कराना है। उन्होने कहा कि प्रतिभाओं को समाज एंव देश के उन्नयन में मजबूत नागरिक के रूप में तैयार करना विद्यालय के शैक्षिक मिशन के कीर्तिमान को लगातार प्रोत्साहित रखा जायेगा। संरक्षक विभव भूषण शुक्ल ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए परीक्षा एक सशक्त माध्यम है। ऑल इण्डिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने भारतीय मेधा की सफलताओं का बखान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व संचालन स्नेहा द्विवेदी एवं संगीताचार्य अशोक ओझा एवं शैलजा तिवारी व सोनी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथि डॉ0 सौरभ मिश्र व सुशीला मिश्र रही। आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज के प्रधानाचार्य मनोज ओझा ने प्रतियोगिता के ध्येय पर प्रकाश डाला। वही आइंस्टीन पब्लिक स्कूल प्रतापगढ़ के प्रधानाचार्य हिमाशु शेखर ने आभार प्रदर्शन किया। समारोह में विद्यालय की नन्ही मुन्ही प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय एवं सामाजिक मूल्यों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर योगेन्द्र शुक्ला, महेन्द्र पाठक, गरिमा मिश्रा, आन्द्रे डिसुलुआ, दिनेश ंिसह, आदि रहे।
टिप्पणियां