इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की हुई वापसी
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सिर्फ कुछ लीग मुकाबले बाकी हैं, उसके बाद प्लेऑफ मुकाबले होंगे और फिर 3 जून को फाइनल खेला जाएगा। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टीम से जुड़ गए हैं।
आरसीबी को अपना आखिरी लीग मैच लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मंगलवार अर्थात 27 मई को खेलना है। इसके बाद प्लेऑफ मुकाबले शुरु हो जाएंगे। ऐसे में आरसीबी के लिए यह बड़ी खुशखबरी है कि उनकी टीम का प्रमुख तेज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड वापस आ गए हैं। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के आगमन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, "वो आ गया। स्वागत है जोश रेजिनाल्ड हेजलवुड!'
दरअसल, जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मैच 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था। इसके बाद तीन मई को वह कंधे की चोट के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। फिर भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते 9 मई को आईपीएल एक हफ्ते के लिए सस्पेंड हो गया था। तब हेजलवुड अपने घर लौट गए थे। बाद में 17 मई को फिर से सीजन की शुरुआत हुई। ऐसे में अब हेजलवुड एक बार फिर अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। हेजलवुड के आने से टीम को मजबूती मिलेगी।
34 साल के जोश हेजलवुड ने अब तक आईपीएल 2025 में कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके हैं।
हेजलवुड अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जून से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। इस सब के बावजूद जोश हेजलवुड आरसीबी के साथ जुड़े हैं।
टिप्पणियां