सर्वश्रेष्ठ विकास से रामपुरखास को आदर्श क्षेत्र की मिलेगी आत्मनिर्भरता- प्रमोद तिवारी
राज्यसभा सांसद व विधायक ने लगभग बारह करोड़ की सड़क परियोजना का किया समारोहपूर्वक भूमिपूजन
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को करोड़ो की लागत से सड़क परियोजना की समारोहपूर्वक आधारशिला रखी। विधायक मोना एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कादिर बाबा से बाबूगंज वाया राजेन्द्र नगर, शीतलमऊ-लालूपुर, मठहा, इटैला, पूरे नोती, मांदीपुर, भदारीकला मार्ग के चौड़ीकरण के तहत लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित होने वाली साढ़े पांच मीटर चौड़ी व सात किलोमीटर लम्बे हाइवे का भूमिपूजन किया। विधायक मोना के प्रयास से यह चौड़ी सड़क ग्यारह करोड़ इक्सठ लाख रूपये से निर्मित होगी। कादिर बाबा के समीप शिलान्यास समारोह को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। यहां सड़क परियोजना को लेकर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में सभासदों ने विधायक मोना एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विशिष्ट अतिथि राघव मिश्र का माल्यार्पण कर स्वागत किया। परियोजना को लेकर पूरे नोती में हुई विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि नहर मार्ग की इस सड़क परियोजना के सुदृढ़ीकरण से ग्रामीण अंचल की बड़ी आबादी को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया होगी। उन्होने कहा कि विधायक मोना के लगातार प्रयास से रामपुरखास में चौड़ी सडकों के साथ पुरवे तथा मजरों में बिजली एवं गांव को शुद्ध पेयजल आपूर्ति से संतृप्त करने का मकसद क्षेत्र को विकास की आत्मनिर्भरता सौंपना है। उन्होने लोगों से कहा कि देश की एकता को मजबूत बनाते हुए समृद्धिशाली विकास के प्रति संकल्पबद्ध समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होने हाल ही में पहलगाम में आतंकवादी घटना की बर्बरता का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पूरे पराक्रम के साथ दुश्मन के मंसूबे को ध्वस्त कर दिये। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह चौडी सड़क निर्मित होने से दर्जनों गांवों तथा कई पुरवों के साथ लालगंज क्षेत्र के लोगों को भी आवागमन की विशेष सहूलियत मिल सकेगी। उन्होने कहा कि विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के शानदार नेतृत्व में रामपुरखास में केन्द्र व राज्य की सभी जनाकांक्षी परियोजनाएं इसी तरह संचालित दिखेंगी। उन्होने कहा कि सभी के मान सम्मान की हिफाजत के साथ विकास के अवसर में बराबर की सहभागिता का अवसर मिलना रामपुरखास की सर्वश्रेष्ठता है। उन्होने विकास के क्षेत्र में आदर्श स्वरूप को लेकर क्षेत्रीय जनता की एकजुटता व सहयोग तथा समर्थन को मूल ठहराया। विधायक मोना के पुत्र राघव मिश्र ने युवाओं से रचनात्मक योगदान का आहवान किया। जनसभा में ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज ने स्वागत तथा संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। संयोजक केडी मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया। प्रधान वीरेन्द्र वर्मा ने ग्रामीणों की ओर से सड़क परियोजना को लेकर विधायक मोना की सौगात को बड़ी उपलब्धि करार दिया। जनसभा को जीतलाल पटेल, पं. घनश्याम मिश्र, रामसिंह, रामचंद्र कोरी, महमूद आलम, तारिणी शुक्ला ने भी संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विकास में विधायक मोना व सांसद प्रमोद तिवारी के नेतृत्व शैली की सराहना की। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, रोहित शुक्ल, बबलू पटेल, रामलखन तिवारी, रामू मिश्र, राजू पाण्डेय, विकास मिश्र, बृजेश द्विवेदी, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, दारा सिंह, शेरू खां, श्यामलाल वर्मा, मो. अख्तर, मो. जावेद, पन्ने लाल पाल, अनुराग पाण्डेय, संजय द्विवेदी, पवन शुक्ल, अवनीश शुक्ल, धर्मपाल गौतम, संजय सिंह, रवि सिंह, हरिशंकर सरोज, बबुआन तिवारी, मुन्ना तिवारी, कैलाशनाथ तिवारी, छोटू पाण्डेय, अमरावती गौतम, डा0 श्रवण कुमार, मुकीम खान, शिवकुमार वर्मा, रोहित सरोज, इसरार, मुरलीधर तिवारी, जय सिंह, मोनू पाण्डेय, शैलेन्द्र मिश्र आदि रहे।
टिप्पणियां