फिर बेटियों ने लहराया परचम, टॉप 10 में 75 में से 61 लड़कियां

जमा दो के परीक्षा परिणाम जारी

फिर बेटियों ने लहराया परचम, टॉप 10 में 75 में से 61 लड़कियां

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा घोषित जमा दो के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर बेटियों ने लड़कों को पछाड़ कर अपना दबदबा कायम किया है। जमा दो की जारी ओवरऑल मैरिट में कुल 75 स्थानों में 61 में लड़कियों ने एकाधिकार करते हुए बाजी मारी है, जबकि छात्रों के हिस्से में मात्र 14 ही स्थान आ पाए हैं। प्रदेश भर में तीनों स्ट्रीम आर्टस, सांईस व कॉमर्स की टॉपर भी राज्य की बेटियां ही बनी हैं।

स्ट्रीम बाईज रिजल्ट की बात करें तो आर्टस में कुल 61 टॉप-10 की सूची में 55 बेटियों व दहाई का आंकड़ा भी पार न करने हुए लड़के सिर्फ छह में ही सिमट गए हैं। इसके साथ ही सांईस स्ट्रीम में कुल 48 टॉपरों में से 38 पर छात्राएं, जबकि यंहा मुश्किल से लड़के दहाई के आंकड़ें में पहुंचकर 10 ही शामिल हो पाए हैं। वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के कुल 21 मेधावियों में से 17 में बेटियों ने कब्जा जमाया है, जबकि लड़कें चार ही अपना स्थान बना पाए हैं। ऐसे में ओवरऑल के साथ-साथ स्ट्रीम बाईज भी लड़कें, म्हारी छोरियों के मुकाबले कहीं नज़र ही नहीं आ रहे हैं।

जमा दो की ओवरऑल मैरिट लिस्ट यानी आर्टस, सांईस व कॉमर्स की टॉपर का खिताब जिला ऊना के सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की छात्रा महक 97.2 फीसदी के नाम रहा है। जबकि स्ट्रीम बाईज आर्ट्स में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रैत की छात्रा अंकिता ने 483 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। अंकिता ने 96.06 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। साइंस स्ट्रीम में ऊना जिला के सेंट डीआर पब्लिक स्कूल की छात्रा महक ने 700 में से 486 अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। महक ने 97.02 प्रतिशत अंक लिए हैं।

उधर कॉमर्स स्ट्रीम में कांगड़ा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चनौर की छात्रा पायल शर्मा ने 482 अंक लेकर टॉप किया है। पायल ने 96.04 प्रतिशत अंक लिए हैं। दसवीं के बाद जमा दो के परीक्षा परिणाम में भी बेटियों ने कब्जा जमाया है। ओवरऑल 75 टॉप-10 छात्रों में से लड़कियों ने 61 पर अपना दबदबा बनाया है, जबकि लड़कों को मात्र 14 स्थानों पर ही संतोष करना पड़ा है। इससे पहले दसवीं के परीक्षा परिणाम में भी बेटियों ने एकाधिकार करते हुए कुल राज्य के 117 मेधावियों में से 88 स्थान अपने नाम किए थे, जबकि लड़कों को मात्र 29 ही स्थान मिल पाए थे। पहले पांच स्थानों में भी 15 लड़कियों ने कब्जा किया था। जिसमें पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर बेटियां शान से विराजमान हुई थी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां