आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत
धमतरी। शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदलने से बारिश और तेज अधड़ और गर्जना हुई। इसी दौरान रूद्री थाना अंतर्गत ग्राम भटगांव में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक रोहित सिन्हा की मौत हो गई। मृतक ड्राइवरी का काम करता था। जिला अस्पताल पुलिस सहायता केंद्र और स्वजन से मिली जानकारी अनुसार रुद्री थाना अंतर्गत ग्राम भटगांव में 16 मई की शाम को काम से लौटने के बाद मृतक रोहित सिन्हा अपना मोबाइल लेके घर के पीछे बाथरूम में टाइल्स लगाने का काम चल रहा है उसे देखने गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक झुलस गया और मोबाइल ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने की आवाज सुनकर तत्काल स्वजन वहां जाकर देखे और आसपास के लोगों की मदद से युवक रोहित को भटगांव के उपस्वास्थ केंद्र ले गए। घटना की सूचना मिलते ही रक्तदान एंबुलेंस सेवा संस्थान के शिवा प्रधान तत्काल मृतक के घर पहुंचे और एंबुलेंस से युवक को जिला अस्पताल लाएं। यहां रात 10:30 बजे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह पंचनामा कार्रवाई कर शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
टिप्पणियां