सेप्टिक टैंक में मिला चार-पांच साल पुराना नर कंकाल

सेप्टिक टैंक में मिला चार-पांच साल पुराना नर कंकाल

धमतरी। सालों से बंद पड़े पुट्ठा गोदाम के सेप्टिक टैंक में नर कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पूरी तरह से गलकर मिट्टी बन चुका है, सिर्फ अवशेष के रूप में शरीर की हड्डी अलग-अलग टुकड़ों में बचा हुआ है। फोरेसिंक टीम व पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है। नर कंकाल चार-पांच साल पुराना है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हड्डियों को पोस्टमार्टम और डीएनए की जांच के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा जाएगा।

अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम भोयना के पुट्ठा गोदाम के पीछे खुले सेप्टिक टैंक में जमीन नापजोख के दौरान सीमेंट के पोल से बंधे एक नर कंकाल को ग्रामीणों ने देखा। यह गोदाम चार-पांच साल से बंद पड़ा है। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने कोटवार के माध्यम से नर कंकाल मिलने की खबर पुलिस में दी। सूचना पाकर अर्जुनी थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे। फिर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने सेप्टिक टैंक में उतरकर नर कंकाल के एक-एक हड्डी को सावधानी से बाहर निकाला। इसके साथ ही सीमेंट पोल भी निकाला, जिसमें रस्सी और कुछ कपड़े दिख रहे थे, उसे भी बाहर निकाला गया। सेप्टिक टैंक के अंदर की मिट्टी का भी सैंपल निकाला गया है।

एफएसएल के अधिकारी ने बारीकी से हड्डियों की जांच कर रिपोर्ट तैयार की। मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी मणिशंकर चंद्रा भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने अर्जुनी थाना प्रभारी को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई करने निर्देशित किया। नायब तहसीलदार विवेक चंद्राकर की उपस्थिति नर कंकाल की पंचनामा कार्रवाई की गई। इसके बाद इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नर कंकाल मिलने से गांव में अब तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। साथ ही पता किया जा रहा है कि गांव में कौन व्यक्ति सालों से गायब है। एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि ग्राम भोयना में चार-पांच साल से बंद पड़े पुट्ठा गोदाम के सेप्टिक टैंक में नर कंकाल मिला है। प्रथम दृष्टया नर कंकाल चार-पांच साल पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम और डीएनए की जांच के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा जाएगा। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग
कोलकाता। शनिवार दोपहर को बेकबागान क्षेत्र में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग...
प्रत्येक मण्डल में हों आयुष महाविद्यालय: योगी
डंफर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
विदेश मंत्री के बयान पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
घर से उठा कर ले गए युवक को मारा चाकू, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भारत-पाक संघर्ष: सैन्य पराक्रम की गूंज के बीच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की गिरती साख : सिकंदर यादव 
यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में 26 तक समस्याओं की करें शिकायत