पत्नी से झगड़े के बाद डैम में कूदा वकील

रिश्तेदार ने बचाने के लिए लगाई छलांग

पत्नी से झगड़े के बाद डैम में कूदा वकील

  • चिनहट इलाके का मामला, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी
लखनऊ। चिनहट इलाके में पत्नी से झगड़े के बाद हाईकोर्ट के वकील ने इंदिरा डैम में छलांग लगा दी। बचाने के लिए रिश्तेदार भी डैम में कूदा। तेज बहाव के चलते दोनों डूब गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की पुष्टि होने के बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। जिसके बाद सर्च अभियान शुरू किया। दोपहर बाद वकील के रिश्तेदार का शव घटना स्थल से 200 मीटर दूर मिला। वकील की तलाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार रात चिनहट के पास बीबीडी इलाके में इंदिरा डैम के पास की है। हासेमऊ के रहने वाले अभिषेक सिंह ने पुलिस को फोन किया। उन्होंने बताया कि घर के बगल में एडवोकेट अनुपम तिवारी (37) अपने परिवार के साथ रहते हैं। अनुपम मूल रूप से मऊ जिले तिघरा गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे पत्नी से झगड़ा हो गया। गुस्से में अनुपम घर से इंदिरा डैम पर गए और छलांग लगा दी।
 
उनके पीछे-पीछे उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी पहुंचे। उनको बचाने के लिए वो भी डैम में कूद गए। इसके बाद से दोनों लापता हो गए। सूचना पर बीबीडी थाना पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश शुरू की। 12 घंटे बाद दोपहर 12:30 बजे शिवम का शव घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला। अनुपम तिवारी के साथी एडवोकेट देवमणि मिश्रा ने बताया कि अनुपम खाने के बाद अक्सर टहलने निकलते थे। शुक्रवार को खाना खाने के बाद वह इंदिरा डैम के पास टहलने आए थे।
 
इस दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गए। उनके साथ में फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय आया था। वह बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी डूब गया। रिश्तेदारों ने बताया कि एडवोकेट अनुपम तिवारी के दो बच्चे बेटी सानिया (5) और बेटा गंगाधर त्रिपाठी 11 महीने का है। पत्नी सोनिया हाउसवाइफ हैं। पति-पत्नी के बीच झगड़े जैसी कोई बात नहीं थी। वह नहर के किनारे घूम रहे थे, पैर फिसलने से नहर में चले गए।
 
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात थाने में इंदिरा नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोकल गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ भी बचाव कार्य में लगी है। 5 किलोमीटर तक ढूंढा जा चुका है। अभी तक की सूचना के अनुसार वकील फिसला नहीं, बल्कि कूदा है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग
कोलकाता। शनिवार दोपहर को बेकबागान क्षेत्र में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग...
प्रत्येक मण्डल में हों आयुष महाविद्यालय: योगी
डंफर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
विदेश मंत्री के बयान पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
घर से उठा कर ले गए युवक को मारा चाकू, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भारत-पाक संघर्ष: सैन्य पराक्रम की गूंज के बीच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की गिरती साख : सिकंदर यादव 
यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में 26 तक समस्याओं की करें शिकायत