पत्नी से झगड़े के बाद डैम में कूदा वकील
रिश्तेदार ने बचाने के लिए लगाई छलांग
By Harshit
On
- चिनहट इलाके का मामला, एक का शव मिला दूसरे की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार रात चिनहट के पास बीबीडी इलाके में इंदिरा डैम के पास की है। हासेमऊ के रहने वाले अभिषेक सिंह ने पुलिस को फोन किया। उन्होंने बताया कि घर के बगल में एडवोकेट अनुपम तिवारी (37) अपने परिवार के साथ रहते हैं। अनुपम मूल रूप से मऊ जिले तिघरा गांव के रहने वाले हैं। शुक्रवार रात करीब 12 बजे पत्नी से झगड़ा हो गया। गुस्से में अनुपम घर से इंदिरा डैम पर गए और छलांग लगा दी।
उनके पीछे-पीछे उनके रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी पहुंचे। उनको बचाने के लिए वो भी डैम में कूद गए। इसके बाद से दोनों लापता हो गए। सूचना पर बीबीडी थाना पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर तलाश शुरू की। 12 घंटे बाद दोपहर 12:30 बजे शिवम का शव घटनास्थल से 200 मीटर दूर मिला। अनुपम तिवारी के साथी एडवोकेट देवमणि मिश्रा ने बताया कि अनुपम खाने के बाद अक्सर टहलने निकलते थे। शुक्रवार को खाना खाने के बाद वह इंदिरा डैम के पास टहलने आए थे।
इस दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गए। उनके साथ में फुफेरा भाई शिवम उपाध्याय आया था। वह बचाने के लिए नीचे उतरा तो वह भी डूब गया। रिश्तेदारों ने बताया कि एडवोकेट अनुपम तिवारी के दो बच्चे बेटी सानिया (5) और बेटा गंगाधर त्रिपाठी 11 महीने का है। पत्नी सोनिया हाउसवाइफ हैं। पति-पत्नी के बीच झगड़े जैसी कोई बात नहीं थी। वह नहर के किनारे घूम रहे थे, पैर फिसलने से नहर में चले गए।
एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात थाने में इंदिरा नहर में दो लोगों के डूबने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोकल गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ भी बचाव कार्य में लगी है। 5 किलोमीटर तक ढूंढा जा चुका है। अभी तक की सूचना के अनुसार वकील फिसला नहीं, बल्कि कूदा है।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 May 2025 23:56:24
कोलकाता। शनिवार दोपहर को बेकबागान क्षेत्र में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग...
टिप्पणियां