राम सागर मिश्र हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

राम सागर मिश्र हॉस्पिटल को मिला एनक्यूएएस प्रमाण पत्र

लखनऊ। बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के मानकों पर खरा उतरा है। हॉस्पिटल को एनक्यूएएस के लिए उपयुक्त पाया गया है। शनिवार को हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र के लिए चुना गया है। इसके तहत तीन साल तक प्रत्येक बेड के हिसाब से हॉस्पिटल को हर वर्ष दस हजार रुपए मिलेंगे। ताकि मरीजों को और गुणवत्तापरक इलाज मुहैया कराया जा सके। प्रतिदिन 1200 से अधिक मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। इमरजेंसी सेवाओं का संचालन हो रहा है।

तीन मई को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट वार्ड बनाया गया है।जिसमें  एमएनसीयू लखनऊ का पहला और प्रदेश का  सबसे बड़ी यूनिट है व "स्पोक और हब" मॉडल पर पैथोलॉजी लैब का लोकार्पण किया। लैब को लखनऊ की आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ा गया है। पैथोलॉजी और ब्लड स्टोरेज यूनिट 24 घंटे संचालित हो रहा है ।

सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र के लिए हॉस्पिटल का चुना जाना बेहद खुशी की बात है। हॉस्पिटल के डॉक्टर व कर्मचारियों की मेहनत रंग लाई। इससे डॉक्टर व कर्मचारियों को और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है। चिकित्सालय के एनक्यूएएस टीम में  चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमित महाजन, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू एस लाल, डॉ एस के सिंह, डॉ गिरीश पांडे, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ अभिषेक सिंह , चीफ फार्मेसिस्ट राजेश झा, वरिष्ठ सहायक अरविंद श्रीवास्तव और सभी चिकित्सक,  नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी शामिल रहे ।

उन्होंने बताया कि एनक्यूएएस से हॉस्पिटल को और बेहतर करने में मदद मिलेगी। प्रत्येक बेड के हिसाब से दस हजार रुपए प्रत्येक वर्ष मिलेंगे। यह क्रम तीन साल तक चलेगा। इसकी 75 प्रतिशत धनराशि अस्पताल को बेहतर बनाने पर खर्च की जा सकेगी। जबकि 25 फीसदी प्रोत्साहन धनराशि कर्मचारियों में वितरित की जाएगी।

इस मौके पर विधायक योगेश शुक्ला व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने हॉस्पिटल प्रशासन को बधाई दी एवं सरकार की नीतियां को लागू करने की प्रशंसा की। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया और  आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं मार्गदर्शन किया। महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन और एडी मंडल लखनऊ डॉ. जीपी गुप्ता ने भी बधाई दी और और प्रसन्नता व्यक्त किया ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन बी सिंह ने बधाई दी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग
कोलकाता। शनिवार दोपहर को बेकबागान क्षेत्र में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग...
प्रत्येक मण्डल में हों आयुष महाविद्यालय: योगी
डंफर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
विदेश मंत्री के बयान पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
घर से उठा कर ले गए युवक को मारा चाकू, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भारत-पाक संघर्ष: सैन्य पराक्रम की गूंज के बीच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की गिरती साख : सिकंदर यादव 
यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में 26 तक समस्याओं की करें शिकायत