यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में 26 तक समस्याओं की करें शिकायत
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, सह प्रमाणपत्र में आई खामियों को दूर करने के लिए सभी पांचों क्षेत्रीय कार्यालय में ग्रीवांस सेल खुला है। अभी तक सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल मिलाकर कर 252 समस्याएं आई हैं, जिसका निस्तारण हो रहा है।
ग्रीवांस सेल में समस्याओं को छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक 26 मई तक आवेदन पत्र देकर संशोधित करवा सकते हैं। यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में 48, वाराणसी में 24, गोरखपुर में 124, बरेली में 16 और मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में 40 समस्याएं लम्बित हैं। छात्र-छात्राओं की अधिकतर समस्याएं प्रैक्टिकल में अनुपस्थित, अंक न चढ़ना, विषय, नाम और जन्म तिथि में गड़बड़ी है, जिसे संशोधित करवाया जा रहा है।
टिप्पणियां