बगैर लाईसेंस बार में मदिरा पान, मध्यरात्रि आबकारी रेड!

देर रात हुसड़िया चौराहे पर स्थित रेस्टोरेंट पर पकड़ी अवैध गतिविधियां

बगैर लाईसेंस बार में मदिरा पान, मध्यरात्रि आबकारी रेड!

  • 56 केन, 12 बोतल व सात बोल विदेशी मदिरा जब्त की गई

लखनऊ। राजधानी के ट्रांस गोमती एरिया में बीते देर रात लखनऊ आबकारी टीम ने छापेमारी करते हुए वहां बिना बार लाईसेंस के चल रहे कैफे-रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की जहां से बड़ी मात्रा में केन, विदेशी मदिरा बरामद की गई और छह अभियुक्तों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई किये जाने की प्रक्रिया को बढ़ाया गया। इस बाबतर जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, करूणेंद्र सिंह ने तरूणमित्र टीम को बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देशन में अवैध शराब से जुड़ी गतिविधियों को लेकर लगातार हमारी अलग-अलग आबकारी टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में अभियान चला रही हैं। 

इसी क्रम में शुक्रवार देर रात यह इनपुट मिला कि शहर के हुसड़िया चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध ढंग से मदिरापान चल रहा है। आगे डीईओ लखनऊ ने बताया कि इसी क्रम में त्वरित गति से मध्यरात्रि को विवेक सिंह, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 05 लखनऊ तथा रजनीश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक सेक्टर 03 लखनऊ पूरे स्टाफ के साथ हुसड़िया चौराहे पर स्थित चिक सैक कैफे एंड रेस्टोरेंट पहुंच गये।

जांच में पता चला कि बिना बार लाइसेंस के अवैध रूप से मदिरापान वहां पर कराया जा रहा था। रेस्टोरेंट से कुल 56 केन व 12 बोतल (330 े’) बीयर तथा 7 बोतल विदेशी मदिरा बरामद की गई। इसके अतिरिक्त रेस्टोरेंट से पेग मेजर, बार मेन्यू व मदिरा बिक्री के बिल भी बरामद किए गए। 

रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष सिंह व अमित सिंह समेत कुल 06 अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम तथा भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में थाना गोमतीनगर में अभियोग पंजीकृत कर मौके से मिले 04 अभियुक्त (आनंद श्रीवास्तव पुत्र शिव प्रकाश श्रीवास्तव , सुशील राजपूत पुत्र अजीत कुमार , कन्हैयालाल पुत्र प्यारेलाल  तथा रितेश पांडे पुत्र उमानंद पांडे ) को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही नंद किशोर तथा योगेंद्र नाथ सिंह व आबकारी सिपाही मनोज वर्मा, अमित कुमार तथा नितिन सरोज उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग बेकबागान के बहुमंजिली इमारत में भयावह आग
कोलकाता। शनिवार दोपहर को बेकबागान क्षेत्र में स्थित आचार्य जगदीश चंद्र बोस रोड स्थित एक बहुमंजिली इमारत में भीषण आग...
प्रत्येक मण्डल में हों आयुष महाविद्यालय: योगी
डंफर ने बाइक सवारों को कुचला, 2 की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल
विदेश मंत्री के बयान पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल
घर से उठा कर ले गए युवक को मारा चाकू, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
भारत-पाक संघर्ष: सैन्य पराक्रम की गूंज के बीच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की गिरती साख : सिकंदर यादव 
यूपी बोर्ड के ग्रीवांस सेल में 26 तक समस्याओं की करें शिकायत