समाधान दिवस में शिकायत सुनकर भड़के डीएम
राजस्व निरीक्षक को हटाया,बंथरा ईओ का वेतन रोका
- 5 तहसीलों में 551 शिकायतें, 115 का मौके पर निस्तारण
लखनऊ। सरोजनी नगर तहसील में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। विशाख जी. ने मौके पर ही 45 मामलों का निस्तारण करते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। वहीं शहर की पांच तहसीलों में 551 शिकायतें, 115 का मौके पर निस्तारण किया गया।
डीएम ने लापरवाही बरतने वाले राजस्व निरीक्षक अमावा को मौके से हटाने के निर्देश दिए और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश भी दिया। वहीं, बंथरा नगर पंचायत से जुड़ी शिकायत का छह महीने से निस्तारण न होने पर ईओ बंथरा का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे न केवल तय समय में निस्तारण करें, बल्कि फोटो-वीडियो सहित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।
निस्तारण के बाद अधिकारियों को खुद शिकायतकर्ताओं से कॉल पर फीडबैक लेने के आदेश भी दिए गए। राजस्व निरीक्षक अमावा काे मेडबंदी आदेश के अनुपालन में लापरवाही पर हटाया गया, विभागीय कार्यवाही शुरू हुई। ईओ बंथरा को रास्ते में खड़े सूखे ताड़ के पेड़ को हटाने में 6 महीने की देरी पर वेतन रोका गया है।
टिप्पणियां