पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
आरोपित सैन्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान भेजता था
अदालत में पेश करके पुलिस ने छह दिन के रिमांड पर लिया
नूंह। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में नूंह पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक पर आरोप है कि वह पाकिस्तान को भारत की सैन्य सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देता था। आरोपित युवक की पहचान गांव राजाका निवासी अरमान के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को अरमान को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है।
नगीना थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के मुताबिक पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि गांव राजाका का रहने वाला अरमान पाकिस्तान को भारत की खुफिया जानकारी मुहैया कराता है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शुक्रवार की देर रात आरोपित अरमान को गांव राजाका के ही निकट से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक फोन बरामद किया है जिसे एक्सर्पट को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है। रिमांड के दौरान अन्य मामलों के साथ-साथ दूसरे लोगों की संलिप्तता का भी खुलासा हो सकता है कि कौन-कौन लोग अरमान के साथ जुड़े हुए हैं।
बताया जा रहा है कि अरमान गाड़ी चालक के साथ-साथ खेती बाड़ी करता है। आरोप है कि अरमान ने पाकिस्तान के एजेंट को भारत की मोबाइल सिम कार्ड भी मुहैया कराए हैं। उसने इसी साल पाकिस्तानी एजेंट के दिशा निर्देशों पर डिफेंस एक्सपो की साइट का दौरा भी किया था। पुलिस के अनुसार आरोपित भारत में स्थित पाकिस्तान दूतावास के अधिकारियों को सूचना देता था। उसे छह दिन के रिमांड पर लिया गया है, ताकि और जानकारियां मिल सकें।
टिप्पणियां