ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई
प्रतापगढ़। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए शनिवार को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हजारों की तादाद में आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पद यात्रा में हिस्सा लिया। तिरंगा यात्रा तुलसी सदन हादी हॉल से शुरू होकर चौक घंटाघर से श्रीराम चौराहा, पंजाबी मार्केट होते हुए तुलसी सदन हादी हॉल में समाप्त हुई। हजारों की संख्या में एकत्र हुए लोगों ने हाथो में तिरंगा थामे हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद,भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। साथ में चल रहे डीजे पर बज रहे देशभक्ति गीतों ने वातावरण में देश प्रेम के प्रति उत्साह व जोश को दुगुना कर दिया। यात्रा में शामिल लोगों ने कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लेकर भारत की इन बहादुर बेटियों को दुश्मन को सबक सिखाने में अहम भूमिका निभाने पर धन्यवाद ज्ञापित दिया। लोगों ने कहा कि हिंदुस्तान की इन बहादुर बेटियों पर देश को गर्व है।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे भारतीय सेना के वीर रणबांकुरों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए। भारत की सेना के शौर्य को पूरी दुनिया देख चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से यह साबित हो चुका है कि भारत मां के वीर सपूतों के रहते देश की सरहद को कोई आंख नहीं दिखा सका। ये विशाल तिरंगा यात्रा ऐसे ही वीर सपूतों व भारतीय सेना के शौर्य को सलाम करने के लिए निकाली गई है।
यात्रा में शामिल सदस्य विधान परिषद इं अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि हर भारतीय को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गर्व है। सेना ने घर में घुसकर पाकिस्तान को उसकी करनी का दंड दिया।
सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि इस जय हिंद की सेना ने अपने शौर्य से दुश्मन को धूल चटाई है। पाकिस्तान गिड़गिड़ाने लगा युद्ध विराम के लिए। तिरंगे की आन बान और शान के लिए भारत का बच्चा बच्चा मिटने को तैयार है। जिन बेटियों का सिंदूर आतंकियों ने छीना था हमारी सेना ने उसका बदला ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंजाम देकर ले लिया है।
पूर्व मंत्री मोती सिंह ने बताया कि २२ तारीख को महिलाओं के सिंदूर मिटाने की कोशिश का जवाब हमारा ऑपरेशन सिंदूर है और कहा आप अगर हमारे महिलाओं को सिंदूर मिटाने का कोशिश करेंगे तो ऑपरेशन सिंदूर जैसा हम ऐसी व्यवस्था करेंगे की आपकी तारीफ आने वाली पुस्तें भी याद रखेगी।
यात्रा में पूर्व नॉन कमीशन अफसर राकेश कुमार शुक्ल,पूर्व विधायक धीरज ओझा, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित मिश्र, जिला महामंत्री द्वय राजेश सिंह, पवन गौतम ,अशोक त्रिपाठी, अनिरुद्धाचार्य ओम प्रकाश पांडेय, आलोक ऋषिवंश, अमरेश मिश्र, पूर्व लोकायुक्त सत्यवान श्रीवास्तव, डॉ रवि श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री जूनियर बार जय प्रकाश मिश्र, गिरधारी सिंह,विशाल विक्रम सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी,अशोक मिश्र, सुनील मौर्य, शिवानी मातानहेलिया, प्रतिभा सिंह, जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल, परशुराम सेना अध्यक्ष प्रदीप शुक्ल, अंशुमान सिंह, पिंकी दयाल, रामजी मिश्र, कुलवंत सिंह,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडेय, जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी,रुचि केसरवानी, शिव शंकर सिंह, अभय सिंह, विजय मिश्र, गोकुल श्रीवास्तव, राजेश चंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र सिंह,राजेश मिश्र राजन, नागेश प्रताप सिंह,पूर्व मंत्री अवधेश मिश्र, श्यामू ओझा,विजय सिंह, युवराज सिंह शामिल रहे।
टिप्पणियां