तत्काल टिकट के नाम पर लोगों से साइबर ठगी करने वाला युवक गिरफ्तार
प्रयागराज। फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग के नाम पर लोगों से एडवांस में पैसा लेकर टिकट बुक न कर ठगी करने वाले एक युवक को प्रयागराज साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल, एक की पैड मोबाइल, एक सिम, एक डोंगल, 5 डेबिट कार्ड बरामद किया और उसके खाते में मौजूद 31 हजार 60 रुपए को फ्रीज कराया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित तिवारी ने बताया कि प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के बेलसारा नौगांव गांव निवासी हरिओम साहू पुत्र स्वामी साहू को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ साइबर क्राइम थाने में धारा-318(4)/319(2) भारतीय न्याय संहिता व 66(सी)/66(डी) आई.टी. एक्ट से सम्बन्धित फेसबुक पर तत्काल टिकट बुकिंग का प्रचार-प्रसार कर लोगों से एडवांस में पैसा लेकर टिकट बुक न कर ठगी करने मुकदमा दर्ज किया गया है।
प्रतिबिम्ब पोर्टल पर प्रदर्शित होने वाले संदिग्ध मोबाइल नम्बरों के जांच के क्रम में प्रकाश में आये अभियुक्त हरिओम साहू ने अपने फेसबुक आई.डी. पर रेलवे टिकट बुकिंग कराने के लिए प्रचार प्रसार पोस्ट प्रसारित कर टिकट बुकिंग करने के नाम पर आम नागरिकों से एडवांस रूपया लेकर उन्हें टिकट नहीं उपलब्ध कराया था तथा आम नागरिक जब अपने दिये गये रूपयों को वापस करने हेतु कहते थे तो अभियुक्त उनका मोबाइल नम्बर ब्लॉक कर देता था । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा कुल 21 लोगों से 49,200/- रूपये का साइबर फ़्रॉड किया गया था, जिसमें साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा 15 संलिप्त बैंक एकाउंट्स को फ्रीज करते हुए 31,060 रूपये को होल्ड पर कराया गया है।
टिप्पणियां