मोबाइल टॉवर पर चढ़े युवक काे पुलिस ने सकुशल नीचे उतारा
झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में एक युवक शनिवार की शाम मोबाइल नेटवर्क के टाॅवर पर चढ़ गया और लोगों को ललकारने लगा। लोगाें ने उसे उतारने का प्रयास किया ताे वह कूदने की धमकी देने लगा। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी शर्तों काे पूरा कराने की बात कहकर किसी तरह से टाॅवर से नीचे उतारा। बबीना थानेदार अजमेर सिंह भदौरिया ने बताया कि बड़ौरा ग्राम का रहने वाला बलवीर शराब पीने के बाद गांव में लगे मोबाइल टाॅवर पर चढ़ गया। लगभग 60-70 फीट ऊपर जाने के बाद वह टाॅवर पर लगे तख्ते पर रुका और गांव वालाें काे ललकारने लगा। लोगों की नजर जब उस पर पड़ी तो टाॅवर के करीब पहुंचे। ग्रामीणाें ने उसे समझा बुझाकर उतारने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। उल्टा कूदने की धमकी देने लगा। इस सूचना पर थाना पुलिस फाेर्स माैके पर पहुंचा और घंटाें की मशक्कत के बाद उसे समझाकर नीचे उतारा जा सका। इस दाैरान उसकी कुछ बातें भी मनाने का आश्वासन दिया गया।
-
टिप्पणियां