मुर्गा-शराब पार्टी में हुई कहासुनी ने ली जान, साढ़ू को पत्थर से कुचला, मौत

मुर्गा-शराब पार्टी में हुई कहासुनी ने ली जान, साढ़ू को पत्थर से कुचला, मौत

मीरजापुर। मामूली कहासुनी कब खूनी संघर्ष में बदल जाए, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं होता। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अरगजा पांडेयपुर गांव में ऐसा ही कुछ हुआ, जब मुर्गा-शराब पार्टी के दौरान दो सगे साढ़ुओं के बीच हुई बहस ने एक की जान ले ली। महुआरी कला गांव निवासी 32 वर्षीय सुभाष मुसहर ने शुक्रवार रात अपने अरगजा पांडेयपुर स्थित पाही पर मुर्गा पार्टी रखी थी। इसमें उसके साढ़ू, लालगंज के तुलसी गांव निवासी 38 वर्षीय राजीव मुसहर भी शामिल हुआ। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और जश्न मनाया, लेकिन रात करीब आठ बजे किसी बात पर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और सुभाष ने आवेश में आकर राजीव के सिर पर पत्थर से जोरदार वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से राजीव वहीं ढेर हो गया। घटना के बाद सुभाष अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फरार हो गया।  सूचना पर पहुंची विंध्याचल पुलिस ने राजीव को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी सोमेन वर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। पुलिस हत्या के पीछे आशनाई और अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां