कोलकाता नगर निगम खराब सड़कों की टोह लेने में जूटा 

कोलकाता नगर निगम खराब सड़कों की टोह लेने में जूटा 

कोलकाता । अप्रैल महीने में बंगाल के कई जिलों में हुई बारिश और जलजमाव से सड़कों की हालत बिगड़ गई है। फलत: सड़क दुघर्टनाएं हुई है। बारिश का सिलसिला मई के पहले सप्ताह में भी देखी गई है। इन मामलों को ध्यान में रखते हुए सड़कों की हालत दुरुस्त करने के मद्देनजर कोलकाता नगर निगम खराब सड़कों की सूची तैयार करने में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, अगले महीने मानसून बंगाल में प्रवेश कर जाएगा। इससे पहले कोलकाता पुलिस ने कोलकाता नगर निगम और लोक निर्माण विभाग से कुछ अनुरोध किए हैं। इस अनुरोध को कोलकाता नगर निगम ने गंभीरता से लिया है।

कोलकाता पुलिस की तरफ से कुछ एहतियाती कदम उठाने का आग्रह किया गया है। पुलिस का कहना है कि सबसे पहले, बिजली के खंभों और ज्वाएंट बॉक्सों के खुले तारों की मरम्मत की जाए, ताकि किसी को करंट न लगे। दूसरी तरफ, मानसून से पहले सड़कों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत कर ली जाए। ये दोनों समस्या बारिश के समय शहर के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाते हैं।

शनिवार को सड़क सुरक्षा पर बैठक हुई। जिसमें यह मांग कोलकाता पुलिस की तरफ से रखी गयी। अतीत में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां बरसात के मौसम में जमे पानी से गुजरते समय बिजली के खंभों पर लटकी खुली तारों के स्पर्श से लोगों की मौत हो गई। इसीलिए कोलकाता पुलिस इन घटनाओं को रोकने के लिए यह मांग रखी है।

पुलिस ने अनुरोध किया है कि जलभराव की स्थिति में जब लाइटें बंद की जाएं तो इसकी सूचना कोलकाता पुलिस को भी दी जाए। इस संबंध में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी। स्थानीय स्तर पर पुलिस और अन्य एजेंसियों के बीच व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। ट्रैफिक गार्डों को उन सड़कों की पहचान करने का भी निर्देश दिया गया है जिनकी तत्काल मरम्मत की आवश्यकता है। कोलकाता पुलिस के अंतर्गत 26 यातायात गार्डों को अपने क्षेत्रों में उन सड़कों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है जिनकी मरम्मत की आवश्यकता है।

कोलकाता पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सूची संबंधित प्राधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। उन सड़कों की सूची सबसे खतरनाक स्थिति मानिकतला मार्केट के पास दो सड़कों, एपीसी रोड और एमजी रोड पर उत्पन्न होती है, जहां ट्राम लाइनें हैं। उन सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर बताया गया है कि उल्टाडांगा (विधाननगर), बंदरगाह क्षेत्र और बेहाला के कुछ हिस्सों में सड़क मरम्मत की आवश्यकता है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

विश्व हिन्दू महासंघ का विस्तार, शिव सेना छोड़ जिला प्रभारी बने प्रमोद पाण्डेय विश्व हिन्दू महासंघ का विस्तार, शिव सेना छोड़ जिला प्रभारी बने प्रमोद पाण्डेय
बस्ती - विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह राणा की संस्तुति पर शिवसेना के...
अयोध्या जोन में हैं 2588 नलकूप, कृषि उत्पादन को मिल रहा बढ़ावा
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की रिहाई के लिये समर्थकों ने किया बैड़वा समय माता मंदिर में हवन यज्ञ
जातिगत जनगणना की तरीख बताये केन्द्र सरकार- महेन्द्र श्रीवास्तव
चंद्रशेखर भाटिया व नंद किशोर सोनी को सीसीआई  में मिली अहम जिम्मेदारी
जाैनपुर में 17 केंद्रों पर हो रही नीट परीक्षा, 7560 परीक्षार्थी शामिल
डॉ अनुराग महरोत्रा  बने एसोसिएशन ऑफ द हेल्थकेयर प्रोवाइडर इंडिया के अध्यक्ष