22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

 22 वर्षीय युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

शिमला। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र के तहत शनान में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विजय पुत्र प्रेम कुमार के रूप में हुई है। विजय परिवार सहित शनान में किराए के मकान में रह रहा था।  बीती रात वह करीब 11 बजे अपने कमरे में सोने गया था जबकि परिजन दूसरे कमरे में सोए हुए थे। सुबह जब विजय की मां उसे जगाने गईं तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। दरवाजा बंद होने के कारण परिजनों ने दरवाजा तोड़ा और देखा कि विजय फंदे से लटका हुआ है। परिजनों ने तुरंत उसे नीचे उतारा और कमरे के फर्श पर लिटा दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया। जांच के दौरान पाया गया कि फंदा छत में लगे एक हुक से बनाया गया था और उसकी ऊंचाई जमीन से 69.5 इंच थी। मृतक के गले पर गहरे नीले रंग का निशान पाया गया लेकिन शरीर पर किसी अन्य प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं मिला। ढली पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या किन कारणों से की। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि प्रारंभिक तौर पर मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। इसे लेकर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पांस मशीनों का वितरण उर्वरक विक्रेताओं में किया गया। पांस मशीनों का वितरण उर्वरक विक्रेताओं में किया गया।
संत कबीर नगर , 01 जुलाई 2025(सू0वि0)*। जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा उर्वरक वितरण में प्रयोग की जाने वाली पॉस मशीनो...
डीएम ने तहसील धनघटा अवस्थित केवनइया नदी का  किया स्थलीय निरीक्षण
स्कूल चलो अभियान की गूंज, डीएम ने बच्चों को दिया पढ़ाई का संकल्प
भारतीय सेना ने सीमावर्ती युवाओं के लिए भर्ती-पूर्व प्रशिक्षण अभियान चलाया
प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को दे रही प्राथमिकता: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
अरवल में 250 करोड़ रुपये का अवैध बालू स्टॉक मामले में डीएम ने दिया जांच का आदेश गठित किया टीम
बीकानेर में डीएनए जांच की अत्याधुनिक सुविधा शुरू