डीएम ने बायोगैस प्लांट एवं गो-आश्रय स्थल बढ़या का किया निरीक्षण।
संत कबीर नगर,17 मई 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा ड्रेनेज खण्ड-2 संतकबीरनगर के नियंत्रणाधीन मेंहदावल तहसील में राप्ती नदी के दायें तट पर निर्मित करमैनी बेलौली तटबंध पर चलित नई बाढ़ परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान तटबंध के नवगों, बाढ़ चौक़ी बढ़या ठाठर एवम् बेलौली के स्टोर पर्याप्त मात्रा में ख़ाली सिमेंट की बोरी, नायलन क्रैट, ब्रिक रोरा एवम् फ़िल्टर मटेरियल के रुप में गिट्टी, मोरंग इत्यादि रिजर्ब रखे हुए पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अधिशाषी अभियंता अजय कुमार ,सहायक अभियंता एवं जूनियर इंजीनियरों को तटबंधों की सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा विकासखंड मेहदावल के ग्राम पंचायत करमैनी में मनरेगा योजना से निर्मित खेल मैदान, अंत्येष्टि स्थल, मनरेगा योजना से निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल,पाथ वे एवं मिट्टी पटाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अंत्येष्टि स्थल की उपयोगिता एवं अन्य बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने खेल मैदान में ओपन जिम बनाए जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा स्थाई गो-आश्रय स्थल बढ़या का निरीक्षण किया गया। उन्होंने गोवंशों के स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं सहभागिता में दिए दिए गए गोवंशों की संख्या आदि के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गो-आश्रय स्थल में कुल गोवंशों की संख्या 284 पाई गई, जिसमें नर गोवंश 140 एवं मादा गोवंश 144 पाए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि गो-आश्रय स्थल के बाउंड्री वाॅल का मरम्मत एवं सोलर सिस्टम लगाए जाने तथा गो-आश्रय स्थल में नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जाए। उन्होंने पशुओं के हरे-चारे, भूसा, पानी आदि की उपलब्धता के बारे में पशु चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गोवंशों के पोषण पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया तथा इस गौशाला को आदर्श गौशाला के रूप में विकसित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बढ़या में स्थापित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने प्लांट को पूरी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए और कहा कि उत्पन्न हो रही बिजली का सही ढंग से प्रयोग किया जाए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुरेश कुमार तिवारी, डीपीआरओ मनोज कुमार, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड 2 राम उजागिर, तहसीलदार मेहदावल अल्पिका वर्मा, ओएसडी राकेश कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां