सम्पूर्ण समाधान दिवस में मिले कुल 54 प्रार्थना पत्र,8 का मौके पर निस्तारण
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए कराये वीडियोग्राफी
बस्ती - तहसील बस्ती सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शिकायतों के निस्तारण में आपसी समन्वय से राजस्व और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाकर विवादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। अपनी उपस्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए वीडियोग्राफी जरूर करायंे। निस्तारण के बाद फीडबैक अवश्य लिया जाना चाहिए जिससे शासन की मंशा के अनुरूप फरियादियों को समस्या निस्तारण के साथ ही संतुष्टि मिले।सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सदर शत्रुघ्न पाठक ने कहा कि इस समय राहत आयुक्त कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुआ है कि जनपद में छायादार स्थानों पर पानी का मटका रखकर प्याऊ संचालित किया जाए। राजस्व विभाग के अधिकारीगण व सम्बन्धित ईओ अपने-अपने क्षेत्र में प्याऊ संचालन कराना सुनिश्चित करें। इसकी मानीटरिंग शासन स्तर पर की जायेगी।सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 54 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें से 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग के 14, विकास के 10, पुलिस के 12, चकबंदी के 03, विद्युत के 03, अन्य विभाग के 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, एसीएमओ ए0के0 चौधरी, सीओ सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ कलवारी, सीवीओ अरूण कुमार गुप्ता, बीएसए अनूप तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डीएसओ सत्यवीर सिंह, उद्यान अधिकारी अरूण कुमार त्रिपाठी, रेखा गुप्ता, सदर तहसील के नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह, सीओ चकबंदी ज्ञानेन्द्र कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
About The Author

टिप्पणियां