आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी

आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी

पश्चिम सिंहभूम। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित आनंदपुर में सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी और मनोहरपुर के विधायक जगत मांझी ने शनिवार को आनंदपुर प्रखंड में चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी। ये सड़कें डीएमएफटी फंड के तहत ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा बनाई जाएंगी, जिससे क्षेत्र के ग्रामीण विकास को गति मिलेगी।

सांसद जोबा मांझी ने कहा कि आनंदपुर अब तक विकास की दौड़ में थोड़ा पीछे रहा है, लेकिन हर गांव को सड़क से जोड़ने का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में अन्य विकास योजनाएं भी जल्द धरातल पर उतरेंगी।

विधायक जगत मांझी ने कहा कि यह चारों सड़क योजनाएं ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगें थीं। उन्होंने लोगों से निर्माण की निगरानी कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने की अपील की।

शिलान्यास की गई सड़कें पंचायत रोबकेरा, आनंदपुर, झारबेडा और बिंजु के गांवों को जोड़ेंगी।

कार्यक्रम में सांसद और विधायक का पारंपरिक नृत्य-संगीत से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सिलबीरयुस तिर्की, सचिव राजू सिंह, अजय कच्छप, संजीव गंताईत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

तहसील महाराजगंज में मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं,शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश तहसील महाराजगंज में मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं,शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश
ग्रामीणो और पत्रकारों ने की अधिशासी अभियंता विद्युत महाराजगंज की शिकायत
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस वे का केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने निरीक्षण किया
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सूरजपुर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
एचडीएफसी ने एमएसएमई उद्यमों के लिए 'बिज+करंट एकाउंट्स' किए लॉन्च
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
डीएम व एसपी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस लालगंज में सुनी शिकायतें, 36 शिकायतों का हुआ निस्तारण
15 जून को नीट-पीजी परीक्षा