डीएम ने किया आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
बदायूं। जिलाधिकारी अवनीश राय ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत अधिकारियों के साथ ब्लॉक सहसवान के ग्राम खैरपुर खैराती के पीएम श्री संविलियन विद्यालय में स्थापित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। लर्निंग लैब के रूप में बनाए जा रहे आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में शासन द्वारा निर्धारित 18 बिंदुओं पर कराए गए कार्याेें का एक-एक कर निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में पांच-पांच आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र लर्निंग लैब के रूप में बनाए जा रहे हैं। आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रो में ग्राम प्रधान स्वयं आकर अपने गांव में आंगनबाड़ी केंद्र किस प्रकार बनाना है और वहां कौन-कौन सी सुविधाएं होनी चाहिए इसकी जानकारी प्रत्यक्ष रूप से ले सकते हैं। ताकि भविष्य में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रो पर ऐसी ही व्यवस्थाएं हो। जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शासन द्वारा 18 बिंदु आदर्श आंगनवाड़ी केंद्रो के लिए निर्धारित किए गए हैं। इन 18 बिंदुओं में सुरक्षित पेयजल व्यवस्था, नल जल के साथ ओवरहेड टैंक, शौचालय व मुत्रालय में नल की व्यवस्था, बाल मैत्री शौचालय, महिला शौचालय, बालक-बालिकाओं हेतु बाल मैत्री मुत्रालय होना चाहिए। इसके अतिरिक्त शौचालय में टाइल्स की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्र में पुताई व पेंटिंग की व्यवस्था, आंतरिक व बाहरी विद्युत लाइन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी केंद्र की चाहरदीवारी, पठन-पाठन हेतु कम ऊंचाई के डेक्स बेंच, दिव्यांग शौचालय, रेलिंग व रैंप की व्यवस्था आदि हैं। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कम से कम 56 वर्ग मीटर में बना होना चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सहसवान प्रेमपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां