एआई विषय पर दो दिवसीय छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मंडी  में शुरू

17 देशों के शोधार्थी ले रहे भाग

एआई विषय पर दो दिवसीय छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मंडी  में शुरू

मंडी । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी द्वारा सॉफ्ट कंप्यूटिंग रिसर्च सोसाइटी, नई दिल्ली के सहयोग से "एआई: एडवांसमेंट्स एंड एप्लीकेशन" विषय पर छठा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ जिसमें आईआईटी रोपड़ के निदेशक प्रो. राजीव आहूजा मुख्य अतिथि और एसपीयू के कुलपति प्रो. ललित कुमार अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सम्मेलन की शुरुआत डॉ. सनील ठाकुर, डीन, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट के स्वागत भाषण से हुई। कुलपति प्रो. अवस्थी ने एआई को आधुनिक तकनीकी प्रगति की रीढ़ बताते हुए इसके विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग – जैसे स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, वित्त, व्यवसाय और रचनात्मक उद्योगों में बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने भविष्य की अवधारणाओं जैसे व्यक्तिगत एआई, स्वायत्त एआई एजेंट्स, और क्रॉस-डिसिप्लिनरी एआई की भी चर्चा की।

प्रो. अवस्थी ने जोर देकर कहा कि एआई को वैश्विक भलाई के लिए एक सशक्त उपकरण के रूप में अपनाया जाना चाहिए विशेषकर जलवायु संकट से निपटने और शिक्षा की पहुंच बढ़ाने में।

मुख्य अतिथि प्रो. राजीव आहूजा ने भी अपने संस्थान में कृषि मंत्रालय के सहयोग से चल रहे एआई आधारित कृषि प्रोजेक्ट का विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि एआई आने वाले वर्षों में और अधिक शक्तिशाली व प्रभावशाली होता जाएगा।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में 17 देशों से कुल 985 शोधपत्र प्राप्त हुए जिनमें से 119 शोधपत्रों को चयनित कर स्प्रिंगर की "लेक्चर नोट्स इन नेटवर्क्स एंड सिस्टम्स" शृंखला में प्रकाशन के लिए स्वीकार किया गया है। सम्मेलन में कुल 19 आमंत्रित वक्ता अपने व्याख्यान देंगे और चयनित विद्वान अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अदद अवैध देशी तंमचा 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार अदद अवैध देशी तंमचा 12 बोर के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर...
दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
मंडलायुक्त ने कम्पोजिट विद्यालय  पाराकलाँ में एमडीएम शेड का किया उद्घाटन
मंडलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब ने सुनीं लोगों की समस्याएं,शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश
दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस वे का केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने निरीक्षण किया
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर सूरजपुर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
एचडीएफसी ने एमएसएमई उद्यमों के लिए 'बिज+करंट एकाउंट्स' किए लॉन्च