मंडलायुक्त ने कम्पोजिट विद्यालय पाराकलाँ में एमडीएम शेड का किया उद्घाटन
मंडलायुक्त ने विद्यालय में बच्चों को वितरित किया पठन-पाठन सामग्री
मंडलायुक्त ने ग्राम पंचायत पोखरनी में स्थित अमृत सरोवर का किया अवलोकन
रायबरेली। मंडलायुक्त लखनऊ डॉ0 रोशन जैकब ने वि0ख0 महाराजगंज स्थित कंपोजिट विद्यालय पाराकलाँ में मनरेगा द्वारा निर्मित एमडीएम शेड का उद्घाटन किया। इस शेड के बन जाने से विद्यालय के बच्चों को साफ सुथरा और व्यवस्थित मिड डे मील प्राप्त हो सकेगा, साथ ही विद्यालय की गुणवत्ता में सुधार होगा।प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील किचन शेड का निर्माण होने से पर्याप्त भंडारण, तैयारी और खाना पकाने के क्षेत्र और एकीकृत वाश सुविधाओं के साथ मॉडल एमडीएम किचन शेड छात्रों को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन सुनिश्चित कराएगा। मंडलायुक्त लखनऊ ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के साथ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पठन-पाठन सामग्री भी वितरित की। जिसमें पेंसिल बॉक्स, शिक्षा पर प्रेरक कहानी की पुस्तके, चार्ट आदि शामिल है। उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास की सुविधाओं की भी जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपजिलाधिकारी महराजगंज सचिन यादव, डीसी मनरेगा रवि शंकर पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह, ग्राम प्रधान गीता सहित विद्यालय के कार्मिक उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त, लखनऊ डॉ0 रोशन जैकब ने ग्राम पंचायत पोखरनी में नवनिर्मित अमृतसर सरोवर का अवलोकन भी किया। उन्होंने यहां पर कार्य की गुणवत्ता को देखते हुए निर्देश दिया कि मानसून आने से पहले ही सरोवर में जलभराव कर लिया जाए। उन्होंने अमृत सरोवर परिसर में जिलाधिकारी के साथ वृक्षारोपण भी किया।
टिप्पणियां