#हरदोई-पाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शातिर चोर को दबोचा
आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं को दे चुका अंजाम
On

पाली,हरदोई।थाना पाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 5 मई 2025 को मोहल्ला सराय सैफ कस्बा पाली निवासी मुरारीलाल पुत्र राजेश्वर सिंह ने थाना पाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोर उनके घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने 17 मई को अभियुक्त राहुल पुत्र बंगलाल निवासी मोहल्ला गिलियानी, थाना शाहाबाद, जनपद हरदोई को चोरी की गई मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें उस पर पूर्व में थाना शाहाबाद व थाना पाली में चोरी, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना पाली के प्रभारी सोमपाल गंगवार, उपनिरीक्षक विशाल तिवारी, उपनिरीक्षक जयकरण मिश्र, हेड कांस्टेबल अनुज तिवारी और कांस्टेबल चन्द्र कुमार शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 May 2025 20:26:05
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 17.05.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा थाना बखिरा के निर्माणाधीन पिंक बूथ...
टिप्पणियां