वाहनों के फिटनेस की जांच को लेकर जालौन आरटीओ ने चलाया अभियान
राजधानी में स्लीपर बस पर आग लगने से 5 लोगों की मौत के बाद सबक लेकर चला अभियान
On
जालौन। लखनऊ में स्लीपर बस iहो गया है। वाहनों के कागजात और फिटनेस की जांच शुरू हो गई है।एआरटीओ सुरेश कुमार ने शहर की सड़कों पर बसों के परमिट और जरूरी कागजात की जांच के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत एआरटीओ की टीम बसों को रोककर उनके कागजात चेक कर रही है और बिना परमिट और जरूरी कागजात वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
एआरटीओ स्वयं भी सड़काें पर उतरक वाहनाें की चेकिंग कर रहे हैं। टीम ने बताया कि बिना परमिट और जरूरी कागजात वाली बसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आग लगने की घटना के बाद भी यह अभियान जारी रहेगा।
About The Author
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 May 2025 20:26:05
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 17.05.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना* द्वारा थाना बखिरा के निर्माणाधीन पिंक बूथ...
टिप्पणियां